बिस्तर उठाते ही दिखा भयानक सांप, गद्दा हटाने पर फन फैलाकर कर दिया अटैक, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही चारों ओर पानी ही पानी का नजारा देखने को मिल रही है। किसी जगह बाढ़ आने से पूरा शहर पानी के उफान से परेशान है लोगों के आने जाने के रास्ते बंद हो चुके है। ऐसे में जीव जुतंओं के रहने का ठिकाना भी खत्म होने से वो इंसानों के बीच आते नजर आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक घर में बिस्तर के अंदर सांप ने अपने बसेरा बना लिया।
वैसे तो सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते है। जिसमें कभी सांप घर के अंदर आ जाते है तो कभी जूते या फिर टॉयलेट के अंदर बैठे देखने गए है। कभी कभी तो कार बाइक के अंद ही अपने छिपने की जगह बना लेते है। लेकिन बिस्तर के अंदर बैठे सांप का वीडियों लोगों को काफी हैरान कर रहा है। अब तो लोगों के रातों की नींद भी उड़ गई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कमरे एक अंदर रखे बेड पर जाकर जैसे ही गद्दे को हटाता है। वहां एक सांप कुंडली मारे बैठा दिखाई देता है। शख्स पहले सांप को अपने हाथ में रखी लोहे की छड़ से पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन फिर वो अपने नंगे हाथों से ही सांप को जैसे ही पकड़ता है सांप फन फैलाकर शख्स पर अटैक करने लग जाता है। इस नज़ारे को देखकर हर किसी के रोगंटे खड़े हो जाते हैं।
https://www.instagram.com/reel/C9d9zW6vZTd/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को shyam_govindsar नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। जिसे पर अब लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
[ad_2]