बारिश के मौसम में मसाले को कीड़े से बचाने के लिए करें ये उपाय, नही आएगी नमी,नमकीन बिस्कुट भी रहेगें क्रिस्पी, जानिए किचन हैक्स के बारे में 1

नई दिल्ली: बारिश का मौसम आते ही सबसे पहले इसका प्रहार घऱ के मसालों पर देखन को मिलता है। क्योकि इनमें नमी आते ही मसालों में कीड़े लगना शुरू हो जाते है। इतनी ही नही घर पर रखी चीजें में नमी के आने से उसका कुरकुरापन भी खत्म हो जाता है। ऐसे में इन दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए आज हम पके सामने ऐसे उपाय लेकर आए है। जिन्हें आजमाकर आप रसोई के अंदर ऱखी हरएक चीजों को सुरक्षित रख सकती है। आइए जानते हैं उन हैक्स पर..
Monsoon Kitchen Hacks
बारिश के दिनों में यदि आपको कॉफी, नमक, बेसन और बिस्कुट में नमी (Moisture) को दूर करना है तो इसके लिए आप बैग्स वगैरह के साथ आने वाले सिलिका पैकेट को ले लें। इसे कंटेनर के ढक्कन पर अंदर की तरफ से चिपका दें इससे बाहर की नमी अंदर नही जाएंगी।
बिस्कुट नमकीन में आई नमी को खत्म करने के लिए आप चीनी डालकर रख दें इससे बिस्कुट क्रिस्पी बने रहेगें।
बारिश की नमी से दाल या चावल में कीड़ें से रोकथाम करने के लिए तेजपत्ता या नीम के पत्ते इसमें रख दें। एक भी कीड़ा उसमें नहीं लगेगा।
चीनी के डिब्बे में चींटिया लगने से बचाने के लिए लौंग डालकर रखें, सब चिटिंयां भाग जाएगी।