बाथरूम की बाल्टी मग पर लगे जिद्दी दाग को झट से हटाने का असान तरीका, 5 मिनट में आएगी नई जैसी चमक 1

नई दिल्ली। रसोई पर रखे बर्तनों को चमकाने के लिए हम तरह तरह के उपाय करके उन्हे नया तो बना लेते है लेकिन बाथरूम में रखी बाल्टी और जग वैसे ही वैसे हमें देखने को मिलते है। जिसमें लागातर पानी का यूज होने से उसमें दाग की एक परत जम जाती है। जिसे साफ करना मुश्किल भरा काम होता है।
बाथरूम में इस्तेमाल की जाने वाली बाल्टी, मग में ऐसे दाग लगे हे है जिससे आप छुटकारा पाना चाहते है तो आज हम आपको ऐसे असान तरीके के बारे में बता रहे है। जिनका उपयोग करते मात्र 5 मिनिट पर इससे छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है जिद्दी पानी के दाग साफ करने का असान तरीका
बाथरूम क्लीनर से चमकाएं-
जब भी आप बाथरूम क्लीन करने के लिए आप जिस क्लीनर का इस्तेमाल करते है उसी से ही आप बाल्टी, मग और स्टूल को भी साफ कर सकते हैं। इस तरीके को आप हफ्ते में 1 बार जरूर करें इससे आपेक बाथरूम में रखी चीजें हमेशा नई जैसी लगेगी।
एसिड का उपयोग करें-
जिद्दी दाग को छुटाने के लिए एसिड सबसे अच्छा कारगार तरीका है। बाथरूम में लगे स्पॉट्स के साथ मग, बाल्टी या दूसरी चीजों में लगे दाग को हटाने के लिए आप एसिड का उपयोग कर सकते हैं। एसिड में पानी मिलाकर ग्लब्सकी मदद से सभी चीजों को साफ कर सकते है।
सोडा और नींबू –
पानी के दागों को हटाने के लिए तीसरा तरीका सोडा और और नींबू है जिसका उपयोग करने के लिए आप एक घोल तैयार कर लें और जहां भी पानी के दाग ज्यादा हैं वहां लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर किसी स्क्रबर की मदद से बाल्टी, मग को अच्छी तरह से रगड़ लें। इससे बाल्टी मग आसानी से क्लीन हो जाएंगे और नए जैसे दिखने लगेगें।