प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, 260 लीटर सिरप बरामद
सहरसा . सदर पुलिस ने बेंगहा बायपास रोड में शुक्रवार को अवैध कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. प्रेसवार्ता में जानकारी देते साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बेंगहा बाइपास रोड पर एक कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर आ रहा है जो किसी कारोबारी को पहुंचाने वाला है. सूचना मिलते ही सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते बेंगहा बाइपास रोड पर निगरानी शुरू कर दिया. जैसे ही संदिग्ध कार सवार ने पुलिस वाहन को देखा. उसमें सवार दोनों युवक कार को तेजी से घुमा कर भागने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते तुरंत उनका पीछा किया एवं पकड़ लिया. पकड़े गए वाहन की जब तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल 260 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ. साथ ही दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद सिरप की कुल संख्या 2600 बोतल है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दिलवर कुमार एवं अजय कुमार के रूप में हुई है. दिलवर कुमार सिंहेश्वर थाना के मजरहट का निवासी है. जबकि अजय कुमार मधेपुरा जिले के बेलहा घाट निवासी है. पुलिस ने 260 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप, एक चार चक्का वाहन एवं दो मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस टीम में सदर थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी, सदर थाना के पुअनि बजरंगी कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पीएचइडी कर्मी मौत मामले में 7 पर मामला दर्ज कहरा . बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव में पिछले 13 अगस्त को स्थानीय निवासी सह पीएचईडी कर्मी अजय कुमार खां उर्फ लखन खां का शव कृष्णेश्वर मंदिर परिसर स्थित तालाब मिलने के मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक लखन खां की मां मंजू देवी के लिखित आवेदन पत्र बनगांव थाना में घटना में शामिल सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दिये आवेदन में मंजू देवी ने कहा कि एक साजिश के तहत 12 अगस्त को गांव के ही बुधन मुखिया उनके बेटे लखन खां को एक पार्टी में जाने के लिए कहा. जिसके बाद लखन खां को रणजीत कुमार झा के घर ले गया. जहां पूर्व से बैठे किशोर कुमार झा, मदन कांंत झा, अंशु आनंद बैठे थे. इस दौरान पूर्व से बैठे लोगों ने बनगांव थाना में दर्ज कांड संख्या 87/24 में सुलहनामा करने व एक जमीन मामले का बना जरबयाना को फाड़ने का दबाव डालने लगा. बात नहीं मानने पर इन लोगों ने लखन खां के साथ मारपीट कर मार डाला एवं कृष्णेश्वर मंदिर पोखर में फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने में गांव के ही कपला शर्मा एवं दीपक कुमार झा का भी हाथ होने की बात कही. इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द नामजदों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ……………………………………………………………………………………………….. बाइक की टक्कड़ से युवक जख्मी महिषी. क्षेत्र के रोड नंबर 17 के बघवा हनुमान मंदिर के समीप तेज गति बाइक की टक्कड़ में सौरबाजार थाना क्षेत्र के ठेंगहा कांप निवासी 30 वर्षीय देवा कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर जलई ओपी पुलिस ने जख्मी को बेहतर इलाज में सहरसा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है