पोस्ट ऑफिस योजना, ₹60 हजार जमा करने पर 5 साल बाद ₹6,77,819 रुपये पाएं 1

आप सभी लोग कही ना कही अपने पैसो का निवेश तो करते ही होगे। कुछ लोग स्टोक मार्केट में निवेश करते है। तो कुछ लोग बैंक में एफडी के रूप में निवेश करते है। सभी लोगो का निवेश करने का प्लेटफोर्म अलग-अलग होता है। लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक योजना के बारे में आपको बताने वाले है। जो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) है। इसमें निवेश करके आप अच्छा ख़ासा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। पोस्ट ऑफिस की योजना में निवेश करने से कोई भी रिस्क नही होता है। निवेश करने वाले निवेशक को सो प्रतिशत रिटर्न मिलता है।

योजना का परिचय

पोस्ट ऑफिस की जिस योजना के बारे में आज हम आपसे बात करने वाले है। यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) स्कीम है। इस योजना में निवेश करने के बाद आपको सालाना 7.1% का ब्याजदर मिलता है। यह 2024 की ही साल में अपडेट हुआ वार्षिक व्याजदर है।

निवेश करने की शर्ते

लेकिन इस स्कीम में निवेश करने की कुछ शर्ते है। जैसे की आप इस स्कीम में कम से कम 5 साल और अधिकतम 15 साल की अवधि तक निवेश कर सकते है। इसमें आप प्रति माह न्यूनतम 500 रूपये के निवेश से शुरुआत कर सकते है और अधिकतम 1.5 लाख रूपये का वार्षिक निवेश कर सकते है। इसमें आप हर महीन 500 से लेकर 5000 रूपये तक का निवेश कर सकते है।

कैसे मिलेगा लाभ

निवेश के लिए हम आपको एक उदाहरण से समझाते है। जैसे की मान लीजिए आप हर महीने 5000 का निवेश इस स्कीम में करते है। ऐसे में आपका सालाना का निवेश 60,000 रूपये हो जायेगा। अब आप 15 साल की अवधि तक निवेश करते है तो आपका पूरा निवेश 9 लाख रूपये हो जाता है। अब आपकी इस राशि पर आपको कुल ब्याज 6,77,819 रूपये मिलेगा। अब कुल राशि आपको ब्याज सहित 15 साल बाद 15,77,820 रूपये मिलते है।

इस योजना का फायदा

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें निवेश करने के बाद आपका पैसा सो प्रतिशत सुरक्षित है। आप बिना किसी रिस्क के निवेश कर सकते है। आपको गेरेंटेड आपका पैसा मिल जाता है। इसलिए यह योजना आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

 


[ad_2]
Exit mobile version