पुरानी थार, जिम्नी और वैगन आर एक दम सस्ते में, जल्दी करें खरीदारी
आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की उसके पास में अपनी खुद की गाड़ी हो लेकिन बजट पर्याप्त न होने के कारण अथवा वाहनों के बढ़ते दामों के कारण बहुत से लोग अपने मनपसंद वाहन को खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में आपके पास सेकेंड हैंड गाड़ी को खरीदने का बेहतरीन विकल्प रह जाता है।
आज के समय में काफी लोग सेकेंड हैंड वाहनों की और रुख कर रहें हैं। बता दें की इसके भी अपने लाभ होते हैं क्योकि आप काफी कम दामों में अपने पसंदीदा वाहन को खरीद लेते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही लक्जरी वाहनों के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें आप काफी कम दामों में खरीद सकते हैं।
मौजूद हैं कई लक्जरी गाड़ियां
आपको बता दें की एक वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है। यह वीडियो Wow Autos by NITIN नामक चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में कई लक्जरी गाड़ियों को शो किया जा रहा है। हालांकि ये सभी गाड़ियां सेकेंड हैंड हैं लेकिन काफी अच्छी कंडीशन की है। अतः यदि आप कम दामों में बेहतरीन कंडीशन की गाडी को खरीदना चाहते हैं तो इस वीडियो में दी हुई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं।
बेहद कम कीमत में बेहतरीन गाड़ियां
Honda jazz
यह 2017 मॉडल की V वेरिएंट मॉडल की गाडी है। इसमें बैक कैमरा तथा बैक सेंसर की सुविधा आपको दी जा रही है। इसमें आपको होंडा का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (CVT) दिया जा रहा है। यह एक पेट्रोल इंजन की गाड़ी है तथा 82 हजार किमी का सफर यह तय कर चुकी है। यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 5 लाख 25 हजार रुपये में इसको सेल किया जा रहा अहइ।
Mahindra Thar 4X4
यह 2022 मॉडल की गाड़ी है। इसमें आपको हैनकॉक के टायर दिए जा रहें हैं। अलॉय व्हील्स में यह गाडी आपको दी जा रही है। यह डीजल ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट की गाड़ी है। यह गाडी अब तक मात्र 46 हजार किमी ही चल पाई है। यह सिंगल हैंड गाड़ी है तथा इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। बात करें इसकी कीमत की बता दें की यहां इसको मात्र 16 लाख 45 हजार रुपये में सेल किया जा रहा है।
Tata Tiago ev
आपको बता दें की यह 2022 मॉडल की गाड़ी है तथा अब तक यह 53 हजार किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह XZ मॉडल है। यह एक फर्स्ट हैंड गाड़ी है और इसलिए ही इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। यहां मात्र 7.50 लाख रुपये में इस कार को सेल किया जा रहा है। यह मात्र 2 साल पुरानी गाड़ी है। इसमें आपको 200 किमी की जबरदस्त रेंज मिलती है।