पुरानी कारों का धमाका, सिर्फ 11000 रूपए में कार
आज के समय में बड़ी संख्या में लोग सेकेंड हैंड वाहनों को खरीद रहें हैं। इसका कारण है कम दामों में मनपसंद वाहनों का मिल जाना। इससे एक और खरीदारों की बचत तो होती ही है दूसरी और उनके पसंदीदा वाहन भी उन्हें आसानी से मिल जाते हैं।
आपको बता दें की हमारे देश में ऐसे बहुत से कार बाजार हैं, जहां पर काफी सस्ते दामों में अच्छी कंडीशन की गाड़ियां मिल जाती हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कई प्रकार की बेहतरीन सेकेंड हैंड गाड़ियां काफी कम दामों में सेल की जा रही हैं। आइये अब हम आपको बताते हैं की इस वीडियो में किस किस गाड़ी की डिटेल्स को दिया गया है।
जबरदस्त गाड़ियां और कम दाम
आपको बता दें की वीडियो में कई प्रकार की गाड़ियों को दिखाया जा रहा है। ये सभी गाड़ियां सेकेंड हैंड हैं और अलग अलग कंपनियों की हैं लेकिन इन सभी की कंडीशन काफी अच्छी है। देखने में ये सभी गाड़ियां नई जैसी ही लगती हैं। ख़ास बात यह है की इन गाड़ियों की कीमत काफी है। आपको बता दें की इस वीडियो को My Auto World 4.1 नामक चैनल पर अपलोड किया गया है।
यह है गाड़ियों की डिटेल
मारुती सुजुकी बलेनो
यह व्हाइट कलर की बेहद अच्छी कंडीशन की गाडी है। यह 2018 मॉडल की गाड़ी है। ख़ास बात यह है की यह गाडी CNG ऑन पेपर है। इसकी कीमत यहां पर मात्र 4 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। यदि किसी के पास इतना बजट नहीं है तो यहां से आप यह गाडी मात्र 20 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर भी फाइनेंस कराने की सुविधा दी जा रही है।
टाटा टैगोर
यह 2018 मॉडल की गाड़ी है तथा ऑटोमैटिक पेट्रोल में है। इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। देखने में यह एकदम नई गाड़ी लगती है। यहां इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये बताई जा रही है।
वॉक्स बैगन पोलो
यह व्हाइट कलर की बेहद अच्छी कंडीशन की गाड़ी है। यह 2012 मॉडल की गाड़ी है। इसकी कीमत यहां 2.12 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही इस गाड़ी पर फाइनेन्स सुविधा भी दी जा रही है।
वैगन आर
सफ़ेद कलर की यह वैगन आर 2020 मॉडल की नए डिजाइन वाली गाड़ी है। इसकी कंडीशन भी काफी अच्छी है। इसमें आपको सभी सुविधाएं दी जा रहीं हैं। इसमें आपको कंपनी की CNG किट भी दी जा रही है। इसकी नई गाड़ी की कीमत लगभग 7.50 लाख है। यह सिंगल ऑनर कार है और यहाँ इसकी कीमत मात्र 4 लाख 75 हजार रुपये मांगी जा रही है।