पीएम मोदी ने की विनेश फोगाट की तारीफ, कहा फाइनल में पहुंचकर रच दिया इतिहास 1

2024 का पेरिस ओलंपिक भारत के लिए काफी यादगार रहने वाला होगा। इस बार पेरिस ओलंपिक में 117 सदस्य दल टीम शामिल हुई थी। जिसमे से अधिकतर खिलाडी भारत लौटकर आ चुके है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल हांसिल किये है। जिसमे से 1 सिल्वर मेडल और 5 कांस्य मेडल शामिल है। भारत के एथलीट देश में आने के बाद पीएम मोदी के आवास पर इनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। 15 अगस्त के दिन इस बार के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडी पीएम मोदी जी से मुलाकात की थी।
पीएम ने विनेश फोगाट की तारीफ़
खिलाडियों के साथ मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने सभी खिलाडियों की जमकर तारीफ़ की थी। इस दौरान विनेश फोगाट की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ़ की पीएम मोदी ने बताया की ‘विनेश फोगाट एक ऐसी भारतीय एथलीट बनी जो भारत की तरफ से कुश्ती में फ़ाइनल तक पहुंची है, यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है’ बता दे की अभी भी काफी सारे भारत के एथलीट देश में नही लौटे है। नीरज चोपड़ा जर्मनी में है उनकी वही पर पर सर्जरी होने वाली है। नीरज आफ्टर सर्जरी भारत लौटेगे।
विनेश फोगाट भी भारत अभी तक नहीं लौटी है। विनेश 17 अगस्त के दिन भारत लौट सकती है। इस बार भारत को नीरज चोपड़ा से जैवलीन थ्रो में सिल्वर मेडल मिला है। जबकि मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल शूटिंग में दिलवाया है। जबकि बात की जाए मेन्स में तो स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में भारत को तीसरा कास्य पदक दिलाया है।
पेरिस में इन 6 एथलीट ने दिलाया मेडल
इस बार के पेरिस ओलंपिक से भारत के 6 एथलीट नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, मनु भाकर और सर्बजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले और अमन सहरावत (होकी) ने भारत को मेडल दिलाये है।