Fashion

पटना में 24 घंटे बाद भी कई इलाकों से नहीं निकला पानी

पटना में रविवार की बारिश के 24 घंटे बाद भी शहर के कई इलाकों से पानी नहीं निकल पाया है. पाटलिपुत्र कॉलोनी, भूपतिपुर, कैलाश नगर, बिग्रहपुर व रामविलास चौक, खेतान मार्केट सहित कई जगहों पर सोमवार की देर शाम तक जलजमाव बना रहा. नगर निगम की ओर से कई इलाकों में मोटर, सुपर सकर मशीन आदि लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने ऐसे कई इलाकों की पड़ताल की. पेश है रिपोर्ट.

गांधी मैदान में सुपर सकर मशीन व पंप लगा कर जल निकासी हुई

गांधी मैदान में सुपर सकर व चार छोटे व एक बड़ा पंप लगा कर पानी की निकासी की गयी. शनिवार व रविवार की रात में हुई बारिश से गांधी मैदान में पानी लबालब भर गया था. इससे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए झांकियों का निर्माण करने में कारीगरों को परेशानी हुई.

वहीं, रविवार को परेड का रिहर्सल नहीं हुआ. सोमवार को पटना नगर निगम की ओर से सुपर सकर मशीन लगा कर पानी स्टोरेज कर मैदान के बाहर फेंका गया. इसके अलावा मैदान के अलग-अलग हिस्से में चार पंप व एक बड़ा पंप लगा कर पानी की निकासी की गयी. साेमवार की शाम तक जमा पानी की निकासी का काम पूरा कर लिया गया और कीचड़ वाली जगहों पर बालू डाल कर उसे तैयार किया जा रहा है.

बिग्रहपुर में भारी जलजमाव

दो दिनों की बारिश के बाद ब्रिगहपुर इलाके में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, बिग्रहपुर मुहल्ले में गैस एजेंसी के पास चल रहे प्राथमिक विद्यालय के अंदर पानी घुस गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि 15 अगस्त आने वाला है. ऐसे में स्कूल में स्वतंत्र दिवस मनाना काफी मुश्किल हो गया है. पिछले साल भी 15 अगस्त के मौके पर स्कूल में जलजमाव हो गया था, जिससे स्कूल के पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे जलजमाव में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

बिग्रहपुर व रामविलास चौक पर आने जाने में तकलीफ

इसके अलावा बिग्रहपुर व रामविलास चौक रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. मीठापुर बस स्टैंड में सड़क पर पानी जमा ह, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ सड़क के किनारे बने नालों में बारिश का पानी भर जाने के कारण पानी सड़क पर आ गया है. भूपतिपुर कृषि फार्म की सड़क पर दलदल की स्थिति बनी हुई है.

रास्ते से जा रहे वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों को फिसलन से काफी समस्या हो रही है. भूपतिपुर सड़क पर करीब 300 मीटर तक मिट्टी की गाद जमा हो गयी है, जिससे बड़े-छोटे सभी वाहन रास्ते में ही फंस जा रहें है. कैलाश नगर मटखान के पास सड़क करीब 100 मीटर तक बारिश का पानी जमा हो गया. करीब एक फुट तक रास्ते पर बारिश का पानी जमा होने के कारण स्कूली छात्रों व मुहल्लावासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.

सैदपुर संप हाउस- जलस्तर को देखकर चलाये जा रहे तीन मोटर

राजेंद्रनगर व आस-पास के इलाके में जलजमाव से निबटने के लिए सैदपुर संप हाउस की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. यहां कुल 9 पंप और 9 मोटर लगे हुए हैं. इन सभी मोटरों को जल स्तर के अनुसार चलाया जा रहा है. सभी पंप और मोटर ठीक हैं और कार्य कर रहे हैं. सोमवार को दोपहर दो बजे संप में ड्रेनेज में जलस्तर साढ़े छह फुट था. ड्रेनेज से पानी को निकालने के लिए तीन पंप और मोटर को चलाये जा रहे थे. जलस्तर 9 से 10 फुट होने पर सभी 9 मोटर को चालाया जाता है. इस संप हाउस की मदद से ही राजेंद्र नगर और आस-पास से पानी की निकासी की जाती है.

खेतान मार्केट- रिक्शे के सहारे हो रही खरीदारी

दरियापुर स्थित खेतान मार्केट के पास सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक घुटने से ऊपर तक पानी जमा था. इससे खरीदारी करने आये लोग बाइक रोड पर लगाकर रिक्शे का सहारा लेकर मार्केट तक जाते हुए दिखे. रिक्शे का सहारा अधिकतर महिलाओं ने लिया. आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि हल्की बारिश में भी पानी जम जाता है. बरसात में दो महीने तक दुकानदारी पर भी बुरा असर पड़ता है.

साहित्य सम्मेलन- सड़क पर गड्ढे की वजह से लोगों को हो रही फजीहत

कदमकुआं स्थित साहित्य सम्मेलन की बगल वाली सड़क जलजमाव की वजह से जर्जर हो गयी है. इस पर सोमवार को भी पानी जमा रहा. इससे स्कूली बच्चों और महिलाओं को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई. इसके अलावा लोहानीपुर में भी करीब डेढ़ फुट तक पानी लगा था. संकरी गली होने से कई लोगो को नाला भी नहीं दिख रहा है. स्थानीय लोगोंं ने नाले के पास लाल झंडा लगा कर लोगो को इसकी जानकारी दी.

दरियापुर गोला- गंदे पानी में चलने को मजबूर रहे लोग

राधे कृष्ण मंदिर के पास मुख्य सड़क पर दोपहर तक पानी जमा रहा. सड़क से नाला रोड की ओर से जाने वाली गली में भी गंदा पानी जमा रहा. यहां पर सबसे अधिक परेशानी बाइक और कार सवार को हुई. सड़क के पास ढलान होने से सड़क पर चलने वाले लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हुई.

एनसीसी कार्यालय के नहीं निकला पानी

राजेंद्र नगर के कई इलाकों से सोमवार को पानी निकल गया. लेकिन एनसीसी परिसर में पानी का निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई. पानी जमा होने के कारण प्रशिक्षण भी बाधित रहा.

पाटलिपुत्र कॉलोनी के कई इलाके जलमग्न

पाटलिपुत्र स्थित डॉन बॉस्को स्कूल की बगल की गली, पोस्ट ऑफिस का एंट्रेंस, चांद मेमोरियल हॉस्पिटल लेन, सहयोग हॉस्पिटल, पाटलिपुत्र गोलंबर से लेकर गोसाई टोला, नेहरू नगर, अल्पना मार्केट आदि जगहों पर जलजमाव था. जो घर नीचे की ओर से हैं, उनमें पानी भर गया है. इससे यहां के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी जगह घुटने से थोड़ा नीचे तक पानी है.

इसमें पैदल या फिर टू व्हीलर से पार कर पाना मुश्किल हो रहा है. पाटलिपुत्र कॉलोनी में नाले और रोड पर एक समान हो गये हैं. वहीं, रास्ते में मौजूद गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे दो बाइक पलट गयी थी. स्कूली बच्चे सुबह में इन इलाकों से स्कूल भी नहीं जा सकें. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर नाले का पानी के निकासी को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. साथ ही संप हाउस में भी कोई दिक्कत आयी है. कई घरों में पानी भर गया है.

पोस्ट ऑफिस : अंदर जाना बना परेशानी का सबब

पोस्ट ऑफिस में राखी पोस्ट करने आयी आकांक्षा बताती हैं कि मेन गेट पर पानी लगा हुआ है. ऐसे में उन्हें पानी से चल कर पोस्ट के अंदर जाना हुआ. जब भी बारिश होती है, यही परेशानी होती है. पाटलिपुत्र स्थित कुछ घरों में पंप लगाकर पानी निकाला गया है.

सहयोग हॉस्पिटल : परिजनों से मिलने में हो रही परेशानी

सहयोग हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते और उसके पास बना मैदान में पानी भर गया है. रोड पर ही एंबुलेंस और परिजनों की गाड़ियां भी लगी हुई हैं. राजीव नगर से आये प्रभु बताते हैं कि उनके रिश्तेदार यहां पर एडमिट हैं. रविवार की सुबह तो हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में पानी भरा हुआ था, आज नहीं है. रास्ते से जाने और आने में पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ऑटोवाले रोड पर ही उतार कर चल जाते हैं.

लोगों ने बतायी परेशानीघर में घुसा हुआ है पानी

पाटलिपुत्र गोलंबर के पास रहने वाले शशिभूषण सिंह बताते हैं कि बारिश का पानी अब तक उनके घर में है. सारा सामान चौकी के ऊपर रख कर काम हो रहा है. अगर आगे भी ऐसी ही बारिश हुई, तो परेशानी बढ़ेगी. यूनिसेफ, हॉली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल, रुबन हॉस्पिल, गोसाई टोला में काफी पानी है. आने -जाने में भी परेशानी आ रही है. खासकर पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हो रही है.

पार्लर में घुसा पानी

गोसाई टोला स्थित पार्लर की ओनर अपर्णा बताती हैं कि जिस जगह उनका पार्लर है, वहां की गली में पानी भर गया है. इसी का पानी अंदर भी आ गया है. जलजमाव की वजह से परेशानी बढ़ी है. वहीं पानी निकालने को लेकर अभी कुछ किया नहीं गया है.

[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button