पटना के गर्ल्स हॉस्टल में महिला ने किया सुसाइड

पटना के सुहानी गर्ल्स हॉस्टल में एक महिला ने सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान सविता के रुप में हुई है. वो मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. यह घटना राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी से जुड़ा है.सविता नागेश्वर कॉलोनी में हॉस्टल में साफ-सफाई का काम करती थी और इस हॉस्टल में रहती थी.

पति जब आज काम से लौटा तो सविता ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा की सविता की लाश दुपट्टे से लटक रही थी.

ये भी पढ़ें… बिहार में 100 किमी लंबाई में 294 करोड़ की लागत से बनेंगी ये तीन सड़कें, देखें लिस्ट…

मुजफ्फरपुर की रहने वाली सविता इसी हॉस्टल में साफ-सफाई का काम करती थी और उसका पति कर्ण कूक का काम करता है. 14 फरवरी 2024 को दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद से वे दोनों एक साथ रह रहे थे.मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से हम दोनों इसी हॉस्टल के सबसे ऊपरी तल्ले पर एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे. पति के मुताबिक, सुसाइड से पहले सविता ने आखिरी बार अपनी मां से बात की थी.

बुधवार की शाम में कर्ण को पता चला कि हॉस्टल के मालिक के यहां पूजा है. पूजा में उसने सविता को भी चलने को कहा था.लेकिन उसने इंकार कर दिया था. वो मां अपनी से फोन पर बात करने लगी और कर्ण पंडित को लेकर मालिक के घर चला गया.वहां से काम खत्म करने के बाद जब वो हॉस्टल लौटा तो देखा कि सविता का कमरा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने के बाद भी जब सविता ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी .

[ad_2]
Exit mobile version