पचंबा श्री गोपाल गौशाला के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कार्मल स्कूल, के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

[ad_1]
पचंबा श्री गोपाल गौशाला के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कार्मल स्कूल, के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: पचंबा श्री गोपाल गौशाला के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कार्मल स्कूल, के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
इस कार्यशाला का आयोजन के संयोजक निर्मल सलामपुरिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में सभी छात्र छात्राओं को मंदिर प्रभारी श्री अशोक बगडिया के द्वारा सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर का दर्शन करवा कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर दर्शन के बाद छात्रों ने दूध प्रभारी चांद केडिया से A2 एवं A1 दूध के अंतर के साथ साथ दूध पेकिंग वो वितरण की जानकारी प्राप्त की। पहली रोटी गाय की कार्यक्रम के संयोजक अमित जालान ने स्वचालित रोटी मेकिंग मशीन से रोटी बनाने तथा गाय को रोटी खिलाने के महत्व को बताने का प्रयास किया। कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को गौशाला की स्थापना तथा संचालक के उदेश्य के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की अनुप्रयोगी बूढे बीमार गौबंश का पालन पोषण करना गौशाला का मुख्य उद्देश्य है। गौशाला सदस्य नीलू केडिया ने देशी गाय तथा जर्सी गाय के अन्तर को विस्तार पूर्वक बताते हुए देशी गाय की उपयोगिता की जानकारी दी। इस दोरान सभी छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से गौमाता को रोटी भी खिलाई। कार्यशाला के अगले चरण में पुर्व सचिव ध्रुव संथालीया तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण बगडिया ने सभी छात्रों को बर्मी कंपोस्ट खाद के निर्माण तथा उपयोग के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
वही कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों के साथ मिलकर 100 नीम के पेड़ लगाया गया।
कार्मल स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर थ्रेसाल्डा ,दिवाकर मिश्रा, निनि, मिस ज्योति के साथ गौशाला की गायों के चारा पानी के लिए दस हजार की सहायता राशि देते हुए गौशाला प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए आयोजित कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में संस्कृति की जानकारी के साथ साथ संस्कार भी सीखने को मिलेगा।
वही मौके पर गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण केडिया , राजेश छापरिया , संजय भुदोलिया, प्रमोद कुमार, प्रदीप डोकानिया , सुनील मोदी ,दिनेश खेतान मौजूद थे