नोएडा में ट्रेनी दारोगा ने कैब चालक को लूटा, अरेस्ट
नोएडा: यूपी (UP News) पुलिस के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने दो साथियों के साथ मिलकर नोएडा में एक कैब चालक से लूटपाट की. मामले का खुलासा हुआ तो ट्रेनी दरोगा व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर करते हुए अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही बिसरख थाने के एसएचओ अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज गौर सिटी-1 सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी होने के बावजूद इस मामले को छिपाने पर डीसीपी को हटाया गया है.
महिला यात्री और ड्राइवर दोनों को ले गए अपने साथ
बागपत बड़ौत निवासी राकेश तोमर कैब चलाता है. वह 2 अगस्त की रात लगभग एक बजे दिल्ली के पंचशील विहार से एक महिला यात्री को छोड़ने के लिए 11वीं एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था. तभी दो कार में सवार पांच लोग उनके पास आए, इनमें एक पुलिस की वर्दी में भी था. सभी ने उसे कार से नीचे उतारा और बद्तमीजी की. वह लोग उन्हें और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए. उनके साथ मारपीट करके सात हजार रुपये छीन लिए. एक भी रुपया नहीं होने की बात करने पर पांच सौ रुपये देकर भगा दिया गया. राकेश तोमर पूरे मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम से की. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.
अपडेट हो रही है…