इन दिनों पेरिस ओलंपिक चल रहा है और काफी लोगो की नजर इस खेल पर है। काफी देश के खिलाडी अपने अपने खेल के टेलेंट के साथ ओलंपिक का हिस्सा बनते है। भारत के भी काफी सारे खिलाडी ओलंपिक खेल रहे है भारत को पेरिस ओलंपिक में अभी तक 3 ब्रोंज मेडल मिल चुके है। लेकिन अभी तक गोल्ड मेडल नही मिला है। लेकिन भारत का कोई ना कोई खिलाडी इस बार भी जरुर गोल्ड मेडल लेकर आयेगा। अब लोगो को नीरज चोपड़ा पर काफी ज्यादा उम्मीद है। नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो खेल में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आ सकते है।
नीरज चोपड़ा का हुआ फाइनल में क्वोलीफाई
दरअसल भारत की तरफ नीरज चपड़ा भाला फेंक खेल रहे है। इसमें उम्मीद है की नीरज चोपड़ा इस बार गोल्ड मेडल लेकर आ सकते है। नीरज चोपड़ा ने अपनी जगह भी फ़ाइनल में पक्की कर ली है। लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का का एक ट्विट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पंत ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल को लेकर एक बड़ा एलान कर दिया है। जो काफी काबिले तारीफ़ माना जा सकत है। ऋषभ पंत के इस ट्विट से ऐसा लगता है की एक खिलाडी ही दुसरे खिलाडी की भावनाओ को समझ सकता है। आइये ऋषभ पंत के इस ट्विट के बारे में जान लेते है।
ऋषभ पंत ने किया एलान
दरअसल इन दिनों ऋषभ पंत ने सोशल मिडिया X पर उनके अकाउंट से एक एक ट्विट किया है। जो काफी सारी सुर्खिया बंटोर रहा है। ऋषभ पंत ने ट्विट किया है की अगर पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लेते है। तो वह 1,00,089 रूपये इनाम में देने वाले है। उन्होंने बताया की यह इनाम उनको दिया जायेगा जो ज्यादा से उनके पोस्ट पर कमेन्ट और लाइक करेगा। इसके अलावा टॉप टेन 10 लोगो को फ्लाइट की टिकट भी देगे। ऋषभ पंत ने बताया की भारत से और भारत के बाहर से चलो भाई को सपोर्ट करते है।