नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के संबंध पर मनु की मां ने किया बड़ा खुलासा, बताया पहली मुलाक़ात का सच
आपको पता होगा ही पेरिस ओलंपिक में हमारे देश के कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है। इनमे से दो नाम नीरज चोपड़ा तथा मनु भाकर के भी हैं। नीरज ने जहां जैवलिन थ्रो में सिल्वर मैडल को अपने नाम किया है, वहीं मनु ने दो दो ब्रांज मैडल अपने नाम कर देश का नाम ऊंचा किया है।
ये दोनों खिलाड़ी जहां एक और ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा करने के कारण केंद्र रहे वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर इन दोनों के लिंक-अप की खबरें काफी वायरल हुई हैं। इसी चीज को लेकर अब मनु के पिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है की दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है।
मनु की मां और नीरज की बातचीत
आपको बता दें की मनु की मां सुमेधा भाकर भी पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज से बात करती हुई कैमरे की नजर में आयी थीं। इन दोनों की बातचीत को देखकर ऐसा लग रहा था की इनके बीच मनु को लेकर ही बात चल रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर मनु तथा नीरज को लेकर काफी कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। मनु की मां तथा नीरज की बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर अब मनु की मां ने अपनी चुप्पी को तोडा है।
क्या बोली मनु की मां
आपको बता दें की मनु की मां ने अब अपनी चुप्पी को तोडा है और पेरिस ओलंपिक में उनकी और नीरज की मुलाकात के बारे में बताया है। PTI के अनुसार मनु की मां ने कहा है की “मैं मनु के लिए काफी खुश हूं और अन्य सभी खिलाड़ियों के लिए भी काफी खुश हूं। जब मैं पेरिस गई थीं तो मैं वहां हॉकी टीम, अमन सहरावत तथा नीरज चोपड़ा से मिली थीं। मैं यही उम्मीद करती हूं की ये खिलाड़ी हमेशा गोल्ड मैडल जीतते रहें और देश की सभी माताएं खुश रहें। मुझे नीरज से मिलकर काफी ख़ुशी हुई, उम्मीद है की उनकी बेटी सहित अन्य मैडल विजेता देश के लिए और सम्मान लाएंगे।”
आपको बता दें की मात्र 22 साल में ही मनु ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मैडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली महिला बन चुकी हैं। दूसरी और नीरज टोक्यो में गोल्ड मैडल तथा पेरिस में सिल्वर मैडल जीतने के बाद भारत के पहले ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन चुके हैं।