दो भाभियों का देवर संग डांस ऑफ फायर, सपना-गोरी पड़ी फीकी, देखे वीडियो 1

सोशल मिडिया पर आये दिन आपको कोई ना कोई न्यू वीडियो देखने को मिल जायेगा। जो वीडियो अतरंगी और अनोखे होते है ऐसे वीडियो काफी लोग देखना पसंद करते है और वायरल भी होते है। अब इन दिनों सोशल मिडिया यूट्यूब पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो भाभियां और उनका एक देवर तीनो ही डांस करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो शायद किसी शादी ब्याह का लग रहा है। वीडियो में दोनों भाभियों ने कमाल का डांस किया है जो सपना और गोरी को भी पीछे छोड़ दे।
भाभी का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में दो भाभियां हरियाणवी गाना ‘तेरी खोल पिया न सह पाउंगी’ गाने पर डांस करती हुए नजर आ रही है। भाभी तो ठीक लेकिन उनके साथ उनका देवर भी क्या मजबूत ठुमके लगा रहा जो भाभी को भी पीछे छोड़ रहा है। ऐसा मानो देवर ने अपने डांस से भाभियों को मात दे दी हो। यह तीनो काफी अच्छा डांस करते हुए नजर आ रहे है। इनके डांस से वहा मौजूद सभी लोगो की नजर उन पर ही टिकी हुई है।
लाखो में मिले व्यू
भाभी और देवर के इस वीडियो को लाखो लोगो ने देख लिया है। यूट्यूब पर यह वीडियो आज से 8 महीने पहले डाला गया था। तब से लेकर आज दिन तक 14 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देख लिया है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नही देखा है तो एक बार देखने के बाद बार-बार भाभी देवर का वीडियो देखने का मन करेगा। यह वीडियो किसी शादी ब्याह का लग रहा है। शादी ब्याह में ऐसे नाच गाने होना सामान्य बात है। लेकिन ऐसा डांस आपने अभी तक नही देखा होगा। कुछ तो खास है इन लोगो के डांस में तब ही तो इतना वायरल हो रहा है और लोग देखना भी पसंद कर रहे है।