दुनिया का सबसे पतला फोन आज हो रहा है लॉन्च, गांव की चौपाल में भी होगी इसकी चर्चा  1

आज मोटोरोला  कंपनी का दुनिया का सबसे पतला फोन लॉन्च होने वाला है। आपने अभी तक इतना पतला फोन अपनी लाइफ में भी नही देगा। इस फोन को देख आप निहारते रह जाओगे की कंपनी ने क्या बवाल फोन लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस फोन का नाम Motorole Edge 50 होने वाला है। जो दुनिया एक मात्र फोन होगा जो पतली डिजाइन के साथ पेश होने वाला है। आज दोपहर 12 बजे से ईकोमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसको लाइव कर दिया जाएगा। यह फोन पतला होने के साथ साथ फीचर्स से भरा होगा। आइये इस फोन में आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिल सकते है जान लेते है।

Motorole Edge 50 के फीचर्स

Motorole Edge 50 फोन की ख़ास बात यह है की इसमें आपको कर्व डिस्प्ले मिलने वाली है। यानी की यह फोन पतला होने के साथ साथ इसमें आपको कर्व डिस्प्ले मिलने वाली है। जो इसके लुक पर चार चाँद लगाती है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 6.67 इंच की pOLED डिस्प्ले होगी। जो 1900 निट्स पीक brightenss प्रदान करने वाली है। इसमें आपको 1.5D का कर्व डिस्प्ले मिलने वाला है। Motorole Edge 50 फोन स्नैपड्रेगन 7th जनरेशन 1SOC प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। इस फोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर दोनों ही लेटेस्ट होने वाले है।

Motorole Edge 50 कैमरा

Motorole Edge 50 फोन में बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेट होने वाला है। जिसमे से 50 मेगापिक्सल का कैमरा फोटोग्राफी के लिए यूज होगा जो रियर कैमरा होने वाला है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 10MP और 13MP के होने वाले है। वीडियो कॉलिंग के और सेल्फी खीचने के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा मिलने वाला है। कैमरा के मामले में यह फोन काफी तगड़ा साबित होने वाला है।

Motorole Edge 50 बैटरी

Motorole Edge 50 फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी प्रदान की है। जो 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिग सपोर्ट करेगी। इस फोन को IP 68 का रेटिंग भी मिला है। यह फोन धुल और मिट्टी से भी बचा रहेगा।

Motorole Edge 50 कीमत

Motorole Edge 50 की कीमत के बार में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत के बारे में जानकारी मिल सकती है।

 

 


[ad_2]
Exit mobile version