दिल्ली में रशियन लड़की से पूछा नाम तो मोहल्ले की निकली हंसी
भारत की संस्कृति और सभ्यता को देखने के लिए कई विदेशी लोग घूमने आते रहते हैं पर साथ में ही ब्लॉग बनाते रहते हैं। उनके ये ब्लॉग अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस समय एक रशियन लड़की का वीडियोज वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये रशियन लड़की इस समय पूरे भारत का भ्रमण करने के लिए निकली हूई है। यहां पर घूमने के बाद इस लड़की को भारत इतना पसंद आया है कि ये गोवा में रहने भी लगी है। हाल ही में वो दिल्ली घूमने के लिए गई थी और वहां पर उसने पुरानी दिल्ली की तंग गलियों को देखने का फैसला किया।
रशियन लड़की ने किया पोस्ट
इस बीच में उसको एक गोलगप्पे का ठेला नजर आया तो वो उसको खाने के लिए वहीं रुक गई। उसने दुकान पर बैठे एक बच्चे से बात की और उससे उसका नाम पूछा तो वो उसको सुनकर हंसने लगी। इस रशियन लड़की की नाम मारिया चुगुरोवा एक कंटेंट क्रिएटर है। वह मई में दिल्ली आई थीं और वहां पर लोगों से मिलने के वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं।
गोलगप्पे खाने गई लड़की
इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुरानी दिल्ली की गलियों से गोलगप्पे के ठेले से लेकर कुल्फी खाते नजर आ रही हैं। जैसे ही वो ठेले के पास पहुंचती हैं, तो पूछती हैं कि आखिर वो क्या है, तो दुकान पर बैठा एक छोटा बच्चा बताता है कि वो पानीपुरी है।
दुकानदार का नाम सुनकर लड़की को आई हंसी
इस लड़की के पास में खड़ा एक शख्स उससे पूछता है कि क्या वो पानीपुरी खाना चाहेंगी, इस पर मारिया ने जवाब देते हुए कहा कि वो सूखा ही खाएगी। उसके बाद बच्चा उसके लिए बिना पानी के गोलगप्पे तैयार करने लगता है। फिर लड़की उस बच्चे से उसका नाम पूछती है, इस पर वह जवाब देता है भारत कश्यप, उसका नाम सुन कर मारिया को हंसी आ जाती है। क्योंकि उसको पता है कि इंडिया को हिन्दी में भारत बोलते हैं। इसके बाद बच्चा भी मुस्कुराने लगता है। फिर मारिया ने उससे कहा कि उसके माता-पिता को अपने देश से बहुत प्यार है, इस वजह से उन्होंने उसका नाम भारत रख दिया।
वीडियो हुआ वायरल
रशियन लड़की के इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा है कि एक बच्चे ने 10 रुपये के गोलगप्पे 30 रुपये में बेच दिए। तो एक यूजर ने कहा कि ये बच्चा चांदनी चौक में गोलगप्पे बेचता है।
[ad_2]