तीसरा विश्व युद्ध को लेकर इस भारतीय नास्त्रेदमस ने की भविष्यवाणी, पहले भी सच हो चुकी है कई बात 1

नई दिल्ली। 16वीं सदी के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस को भला कौन नही जानता है जिनकी भविष्यवाणी देश से लेकर विदेशों में चर्चित हुई है। अब इनके बीच भारत के भविष्यवक्ता कुशल कुमार भी अपनी की गई भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में बने हुए है जिन्होनें ईरान और इजरायल के बीच हो रही जंग को महाजंग में होने की च्तावनी दे दी है।
इन दो देशों के बीच हो रही जंग की आग में मिडिल ईस्ट सहित पूरी दुनिया के झुलसाने की आशंका जताई जा रही है। यह युद्ध महायुद्ध में बदलने के संकेत दे रहे ।हैं जो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है।भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी कुशल कुमार ने अपनी भविष्यवाणी में दावा किया है कि 4 या 5 अगस्त के बीच तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है।
बता दें कि भारत के ज्योतिषी कुशल कुमार को लोग भारत का नास्त्रेदमस भी कहते हैं। क्योकि उनकी अब तक कई भविष्यवाणी सही साबित हुई है जिसमें रूस-यूक्रेन जंग और इजरायल-हमास युद्ध शामिल है। जिसके लेकर उन्होनें जो दावा किया था, वह सच साबित हो चुका हैं। अब इसके बीच उन्होने तीसरा विश्व युद्ध के छिड़ने का दावा किया है। जिसे सुनने के बाद लोग इस बात को काफी गंभीरता से ले रहे हैं।
इसके पहले भी कुशल कुमार ने 18 जून 2024 को युद्ध के शुरू होने की बात कही थी, लेकिन वह तारीख बिना किसी घटना के गुजर गई। फिर उन्होंने एक नई तारीख बताते हुए भविष्यवाणी की कि 26 या 28 जुलाई को तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा, लेकिन इस बार भी उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। अब देखना यह है कि यह बात कितनी सच होती है।