डेढ़ लाख रूपए में बिक यही पुरानी Skoda कार, ऑल्टो से सस्ते में खरीदें लग्जरी गाडी
आज के समय में वाहनों को खरीदना काफी आसान हो चुका है क्योकि अब काफी इस प्रकार की वेबसाइट उपलब्ध हैं। जहां से आप काफी कम दामों में अपने मनपसंद वाहन का सेकेंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं। लेकिन जरुरत होती है सिर्फ किसी अच्छे ऑफर की। यदि आप भी कम कीमत में कोई बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लाये हैं। जिसके अंतर्गत आप मात्र 1.42 लाख रुपये में Skoda की Fabia 1.2 Petrol Active गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं। आइये अब सबसे पहले आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Used Skoda Fabia 1.2 Petrol Active का इंजन
आपको सबसे पहले बता दें की यह एक सेकेंड हैंड गाडीहाइ। जो की काफी बेहतरीन कंडीशन में उपलब्ध है। इसके इंजन की बात करें तो बता दें की इसमें आपको 1198 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की 73.9 bhp की जबरदस्त पावर को जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन की इस गाड़ी में आपको 16.25 kmpl का बेहतरीन माइलेज भी मिलता है।
Used car under 2 lack
आपको बता दें की इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जुलाई 2012 का है तथा यह एक 5 सीटर गाड़ी है। थर्ड पार्टी इन्सुरेंस के साथ यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। दिल्ली RTO से रजिस्टर्ड यह गाड़ी अब तक मात्र 67,510 Kms तक ही चल पाई है। ख़ास बात यह है की यह एक फर्स्ट ऑनर कार है। एयर कंडीशन साथ इसमें आपको काफी आधुनिक सुविधाएं भी दी हुई हैं।
यहां से खरीदें
यदि आप इस गाडी को खरीदना चाहते हैं तो आप कार देखो की वेबसाइट से इस गाड़ी को आसानी से खरीद सकते हैं। 4.93 लाख रुपये की कीमत की इस कार इ इस सेकेंड हैंड वेरिएंट को आप यहां से मात्र 1.42 लाख रुपये से खरीद कर अपने चार पहिया वाहन के सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं। दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र में यह गाड़ी उपलब्ध है।