Fashion
डीसी ने स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को किया सम्मानित
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय व एसपी अनिमेष नैथानी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के घर पहुंचकर उन्हें शाॅल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया. आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व गोलक बिहारी सेन की धर्मपत्नी ठंडा वाला सेन को शाॅल और बुके देकर सम्मानित किया. डीसी ने ठंडा वाला सेन से उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है