डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की 5 अहम अपील, जानें राजस्थान के लोगों से क्या कहा 1

आपको पता होगा ही इस समय सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में जगह जगह पर काफी बारिश के कारण जन जीवन काफी समस्याओं रहा है। बता दें की राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो यहां पर कई पशु तथा आमजन बारिश में बह चुके हैं। पानी अधिकता के कारण बाहर की और जाने वाले रास्ते भी बंद हो चुके हैं। वहीं दूसरी और जयपुर सहित 19 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी बीच राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है तथा भारी बारिश को देखते हुए आम लोगों से पांच अपेक की हैं।
डिप्टी सीएम ने की अपील
आपको बता दें की राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते वहां की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आम जनता से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है। उन्होंने लिखा है की “प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है :
बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें और एक दूसरे की मदद करें।
जलाशयों व जलभराव के क्षेत्रों से दूर रहें।
बिजली के पोल व तारों से दूरी बनाए रखें।
घरों से बाहर न निकलें, अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर जाएं।
पेड़ों के नीचे शरण न लें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
भारी बारिश से हुई कई मौतें
आपको बता दें राजस्थान में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। अब तक कई लोगों की जान भारी बारिश के चलते जा चुकी है। अजमेर के मांगलियावास क्षेत्र से आकाशीय बिजली गिरने महिला की मौत का मामला भी सामने आया है। दूसरी और जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक युवक हथनीकुंड में डूबने से मर गया है। मृतक का नाम शाहिद बताया जा रहा अहइ। वह 20 वर्ष का था तथा दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। बूंदी के देईखेड़ा के थाने की जीप बारिश के पानी में बाह कर नाले में जा गिरी।