Fashion

देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में एडिमशन के लिए इस दिन होगी जैट की परीक्षा, 100 शहरों में परीक्षा केंद्र, जानें क्या चाहिए योग्यता

Jamshedpur News : एक्सएलआरआइ समेत देश के 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा पांच जनवरी 2025 को होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जैट में शामिल होने के लिए 15 जुलाई से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन हो सकेगा.

20 दिसंबर से होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

एक्सएलआरआइ से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर से एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके एक्सएलआरआइ की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट xatonline.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है, जो एमबीए /पीजीडीएम प्रवेश के लिए सबसे पुरानी और दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है. जैट के स्कोर के जरिये एक्सएलआरआइ जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के अलावा चेन्नई के लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आइएमटी गाजियाबाद, जीआइएम गोवा, श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, टीएएमपीआइ मणिपाल, एक्सआइएमबी भुवनेश्वर, दिल्ली के फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट समेत अन्य करीब 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन हो सकता है.

क्या है परीक्षा में शामिल होने की योग्यता

कोई भी स्नातक जैट में शामिल हो सकता है. अगर कोई उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डिम्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, और उनका रिजल्ट 10 जून 2025 तक जारी हो जायेगा तो वह भी इसमें शामिल हो सकेगा.

परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं

परीक्षा के पैटर्न में फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगा. प्रश्नों की संख्या साल दर साल बदलती रहती है. प्रत्येक खंड में लगभग 22-30 प्रश्न होंगे और सामान्य ज्ञान सहित प्रश्नों की कुल संख्या 100-105 से अधिक नहीं होगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले को जीडी-पीआइ में शामिल होने के लिए कॉल किया जायेगा. परीक्षा में प्रश्न दो पार्ट में पूछे जायेंगे. पार्ट वन में वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रिजनिंग, डिसिजन मेकिंग, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड व डाटा इंटरप्रेटेशन जबकि पार्ट टू में जेनरल नॉलेज व अनालिटिकल निबंध लेखन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन फीस में 100 रुपये की हुई बढ़ोतरी

जैट के रजिस्ट्रेशन फीस में पिछले साल की तुलना में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. पिछले साल जहां रजिस्ट्रेशन फीस 2100 रुपये थी वहीं, इस बार यह बढ़ा कर 2200 कर दी गयी है.

महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा तिथि – 05 जनवरी 2025. रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2024 से शुरू हुई. रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2024 को समाप्त होगा. जैट एडमिट कार्ड डाउनलोड : 20 दिसंबर 2024 के बाद

इन कोर्स में होगा दाखिला

1. बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (बीएम)

2. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम (एचआरएम)

3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( 18 माह )

4. फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम)

5. एक्सएलआरआई-आरबीएस डबल मास्टर्स प्रोग्राम

6. इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर क्रिएशन प्रोग्राम

Also Read : केंद्र की योजनाओं को झारखंड में फेल करा रही है हेमंत सरकार, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने साधा निशाना

कैसे करें आवेदन

1. खुद को पंजीकृत करें

2. ईमेल आईडी सत्यापित करें

3. जैट आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें

6. अपना आवेदन पत्र जमा करें

क्या पूछे जायेंगे

1. वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रिजनिंग

2. डिसीजन मेकिंग

3. क्वांटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रेटेशन

4. जेनरल नॉलेज

5. निबंध लेखन

Also Read : जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट

100 से अधिक शहरों में होगा परीक्षा केंद्र

जैट 2025 की परीक्षा के लिए देश के 100 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए एक एजेंसी के लिए साथ करार किया गया है. टेस्ट सेंटर मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, तिरुवंतपूरम, उदयपुर, जम्मू, कोटा, कानपुर समेत कई अन्य शहर में बनाये गये है.

[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button