झाड़ियों से आ रही अजीब सी आवाजों को सुनकर जब पास पहुंचे लोग, नजारा देख उड़ गए होश
नईदिल्ली। दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में किंग कोबरा का नाम आते ही लोगों के शरीर के रोगंटे खड़े हो जाते हैं। क्योकि सापों की जहरीली कैटेगरी में किंग कोबरा का नाम सबसे पहले आता है। इन दिनों बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की घटना काफी देखने व सुनने को मिल रही है। हाल ही एक घर से खतरनाक किंग कोबरे को देखा गया, जो लिजर्ड के बच्चे को निगल रहा था।
सामने आया यह मामला नई कालोनी स्थित रामगंगा भवन (विश्राम गृह सिंचाई विभाग) का है जहां से एक किंग कोबरा सांप को पकड़कर वन में छोड़ा गया है।
रामगंगा मंडल कार्यालय के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार झा ने बताया कि मंगलवार के दिन सिंचाई विभाग के रामगंगा भवन के पूर्वी गेट पर कर्मचारियों ने विशालकाय कोबरा सांप उस समय पकड़ा जब वो एक मानिटर लिजर्ड के बच्चे को निगल रहा था।
वन विभाग टीम रेस्कयू कर जंगल में छोड़ा
बताया जा रहा है कि झाड़ियों के बीच लोगों को तरह तरह की अवाजे सुनाई दे रही थी जब उन झाड़ियों के नजदीर देखा गया तो वहां 12 फीट का भारी भरकम किंग कोबरा बैठा दिखाई दिया। सांप को देखते ही लोगं के होश उड़ा गए और तुंरत वन विभाग की टीम को फोन किया।
सूचना पाते ही रेस्क्यू टीम किंग कोबरा को पकड़ने के लिए मौको पर पहुंच गई। और सापं को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि किंग कोबरा की लंबाई लगभग 15 फुट और वजन लगभग 16 किलोग्राम था। यह सांप बहुत जहरीला होता है। विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।