झांझर की झंकार है New Mahindra Scorpio, फीचर्स है कमाल 1
महिंद्रा की धांसू कार में स्कार्पियो और थार का रुतबा बरकरार है। स्कॉर्पियो के एक से बढ़कर एक वेरिएंट गर्दा उड़ा रहे है। इंडिया में स्कॉर्पियो का क्रेज कभी कम होने के नाम नहीं ले रहा है। भारत में महिंद्रा थार ने भी काफी आकर्षित किया है। महिंद्रा अब अपनी थार को 5 डोर के साथ पेश करने में है। 5 डोर वेरिएंट की डिमांड को देखते हुए कंपनी ट्रायल भी कर रही है। स्कॉर्पियो में S11 वेरिएंट काफी धमाल मचा रहा है।
महिंद्रा कंपनी ने Mahindra Scorpio-N में 5 वेरिएंट कुछ महीने पहले तक पेश किये हैं। जिसके बाद में इसके कुल 30 वेरिएंट हो चुके हैं। नए वेरिएंट में पेट्रोल तथा डीजल इंजन को लगाया गया है। जनाकारों का मानना है कि कंपनी ऐसा करके बेस मॉडल वाले ग्राहकों को बेहतर डील देना चाह रही है। आइये अब आपको New Mahindra Scorpio N के नए मॉडल के बारे में विस्तार से बताते हैं।
New Mahindra Scorpio N के ख़ास फीचर्स
New Mahindra Scorpio N के Z2 MT E 7s वेरिएंट में डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर तथा स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें R17 स्टील अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में आपको टिल्ट फंक्शन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप तथा सेकंड रो एसी वेंट की सुविधा दी हुई है। इसके अलावा इसमें पावर विंडो के साथ पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी दी गई है। इस गाड़ी को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z4 MT वेरिएंट के बारे में चर्चा करें तो इसमें सेकेंड रॉ एसी मॉड्यूल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स तथा एक्टिव कार्बन फिल्टर की सुविधा आपको दी जाती हैं। इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल तथा दूसरी पंक्ति में यूएसबी-सी पोर्ट दिया हुआ है। इसमें आपको रियर वाइपर ओर वॉशर की सुविधा भी मिलती है।
Mahindra Scorpio N का इंजन
इस गाड़ी में कंपनी ने 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 198 बीएचपी और 380 एनएम की ये पीक टॉर्क को पैदा करता है। इसके अन्य वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल दिया गया है। जो की 173 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम की पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल किये गए हैं।
Mahindra Scorpio N कि कीमत
Mahindra Scorpio N गाड़ी को पांच ट्रिम्स-Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लाया गया है। इनमें आपको कुल 36 वेरिएंट का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। जिसमें से 23 वेरिएंट्स डीजल के होंगे तथा 13 वेरिएंट्स पेट्रोल के होंगे। आइये अब आपको बताते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के दामों के बारे में।
. Z2 MT E 7s (Petrol) – Rs 12.49 lakh
. Z4 MT E 7s (Petrol) – Rs 13.99 lakh
. Z4 MT 4WD 7s (Diesel) – Rs 16.94 lakh
. Z2 MT E 7s (Diesel) – Rs 12.99 lakh
. Z4 MT E 7s (Diesel) – Rs 14.49 lakh