ज्यादा खूबसूरती की कीमत चुकाई है ! इनकी Boldness ने किया इन्हे Olympic से बाहर
Olympic Games Paris 2024 – पेरिस को खूबसूरती का शहर कहा जाता है। लेकिन ओलंपिक खेल के दौरान पेरिस शायद यह बात भूल गया है। बात सामने आई है कि प्रूग्वे की बेइंतहा खूबसूरत स्विमर को उनकी खूबसूरती के कारण ही वापस लौटा दिया गया है। लउना अलोंसो नाम की एक खूबसूरत स्विमर केवल इसलिए ओलंपिक खेल में हिस्सा नहीं ले सकी क्योंकि वह जरूर से ज्यादा खूबसूरत है और बाकी खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकती है।
जी हां, खूबसूरत होना ही गुनाह हो गया है। लउना अलोंसो के जीवन में उनकी खूबसूरती उनकी कामयाबी के रास्ते का रोड़ा बन गई है। यह एक स्विमर हैं और इन्हें स्विमिंग करने के लिए केवल इसलिए नहीं उतरने दिया गया क्योंकि इनकी खूबसूरती इतनी अधिक है कि यह बाकी खिलाड़ियों का यह ध्यान भटका रही थी। अब आपके मन में कुछ अजीब अजीब सवाल आ रहे होंगे? हमने आपकी सारी जिज्ञासा का जवाब नीचे सरल शब्दों में बताया है।
बेइंता खूबसूरती की कीमत चुकानी पड़ी
जैसा कि हम सब जानते हैं वर्तमान समय में पेरिस में ओलंपिक और पैरालंपिक खेल का आयोजन किया गया है। यह विश्व का सबसे बड़ा खेल आयोजन है। इसके अलावा पेरिस में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और महंगा आयोजन है। ओलंपिक का खेल 24 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाला है। इस बीच ओलंपिक के अलग-अलग खबरों के बारे में आपने जरूर सुना होगा।
कुछ खिलाड़ी जीत रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी हर रहे हैं। जितने भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहते हैं उन सभी के लिए ओलंपिक उनके करियर का सबसे बड़ा अवसर होता है। इस बीच ओलंपिक स्टेडियम से कुछ अलग अलग रोचक खबरें भी सुनने को मिलती है। जैसे भारत की विनेश फोगाट को केवल 100 ग्राम के लिए फाइनल खेलने नहीं दिया गया। वही एक लड़के को लड़की बनकर वूमेंस बॉक्सिंग में खेलने दिया गया।
इस तरह के अलग-अलग रोचक खबरों में एक खबर यह भी सामने आई है कि पुरुग्वे की खूबसूरत स्विमर लउना अलोंसो को ज्यादा खूबसूरत होने के कारण खेलने नहीं दिया गया है।
Luana Alonso को घर वापस भेज दिया गया
खेलोगे इस महाकुंभ का मुकाबला अभी 11 अगस्त तक चलने वाला है। लेकिन 26 जुलाई से चल रहे इस मुकाबले में 12 में रोज एक रोचक और हैरतअंगेज खबर सामने आती है। इस खबर के लिए कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं था। ओलंपिक के खबरों में एक खबर यह भी सामने आई की लुआना नाम की एक स्विमर को उसकी खूबसूरती के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है।
यह खिलाड़ी इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि यह बाकी खिलाड़ियों का ध्यान भटक रही थी। केवल इस खिलाड़ी को पानी में देखकर लोगों का खेल खराब हो जा रहा था। ओलंपिक से वापस घर जाने के बाद इन्होंने भी स्विमिंग से रिटायरमेंट ले लिया है।
उन्होंने किया अपने रिटायरमेंट का ऐलान
लूआना के सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकारी मिलती है कि उन्होंने ओलंपिक से घर वापसी करने के बाद स्विमिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्हे ओलंपिक से वापस भेजने के दौरान यह आरोप लगाया गया है कि उनका रवैया बाकी खिलाड़ियों के प्रति अच्छा नहीं है। लेकिन इंडिया टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर भी सामने आई है कि उनकी खूबसूरती बाकी टीम के बीच झगड़ा पैदा कर रही थी जिस वजह से उन्हें वापस भेज दिया गया है।