जुलाई में छाया बजाज फ्रीडम 125, लोगों का भरोसा बना हिट 1

जब कुछ दिन पहले बजाज फ्रीडम 125 बाइक को मार्केट में सेल के लिए उतारा गया तो इसकी खूब चर्चा हुई। देश भर में इसी बाइक के चर्च हुए। गूगल में बजाज फ्रीडम 125 को करोड़ो लोगो ने सर्च किया। क्योंकि यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक थी इस वजह से लोगो के लिए यह थोडा आश्चर्य करने देने वाला काम था। काफी लोगो ने इस बाइक पर सवाल भी उठाये की सीएनजी बाइक है तो थोडा रिस्की भी हो सकती है। लेकिन अब बजाज फ्रीडम 125 बाइक के बिक्री के आंकड़े सामने आ गए है। जिसे देख लगता है की बजाज फ्रीडम 125 बाइक पर लोगो को भरोसा है। अब इसकी सेल में भी इजाफा होते हुए दिख रहा है।
जुलाई में इतने यूनिट्स बिकी बजाज फ्रीडम 125
बजाज की बजाज फ्रीडम 125 बाइक कुछ महीनों पहले ही लॉन्च की गई है। कंपनी ने इसके सेल की शुरुआत देश के दो बड़े राज्य गुजरात और महाराष्ट्र से की थी। अब जुलाई महीने के बजाज फ्रीडम 125 बाइक के बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके है। जुलाई में कंपनी ने इस बाइक के 1933 यूनिट्स बेचे। इससे लगता है की पब्लिक ने बजाज फ्रीडम 125 पर भरोसा किया है। अब कंपनी ने देश के 88 शहरो में बजाज फ्रीडम 125 बाइक को सेल के लिए रख दिया है। कंपनी का कहना है की बजाज फ्रीडम 125 बाइक को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इसकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है।
1 kg सीएनजी में 100 किलोमीटर का सफर
बजाज फ्रीडम 125 बाइक दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम के चलते इस बाइक को बजाज की तरफ से बनाया गया है। सीएनजी बाइक होने की वजह से काफी सस्ते में लोगो को लंबा सफर मिल रहा है। कंपनी का दावा है की 1 kg सीएनजी में यह बाइक 100 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक की प्राइस भी काफी किफायती रखी है। इसके बेस्ड मॉडल की प्राइस 95,000 और टॉप मॉडल की प्राइस 1.10 लाख रूपये के करीब है।