जीरो से हीरो बने राशिद खान, चौको छक्को की बारिश, दिया मुह तोड़ जवाब

राशिद खान अफगानिस्तान के बहुत ही अच्छे गेंदबाज माने जाते है। इनकी गेंदबाजी के सामने अच्छे अच्छे बेट्समैन भी फ़ैल हो जाते है। खान की फिरकी ऐसी घुमती है की सीधा स्टम्प पर ही बोल का हमला होता है। राशिद खान की गेंदबाजी से हर कोई वाकिफ है हर कोई जानता है की खान काफी अच्छे गेंदबाज है और पूरी दुनिया में इनके नाम का डंका बजता है। लेकिन ये प्लेयर इतना महान होगा आज दिन तक सोचा नही था। जनाब गेंदबाजी के बादशाह तो है ही लेकिन इतने शानदार बैट्समैन भी होगे यह पहली बार देखने को मिला।
शपगीजा क्रिकेट लीग में खान ने किया कमाल
दरअसल इन दिनों अफगानिस्तान में शपगीजा क्रिकेट लीग चल रही है। इस लीग में काफी सारी टीम बनाई गई है। लेकिन 20 तारीख को द स्पीन घर टाइगर्स और एमो शार्क्स के बीच एक मैच था। यह इस लीग का 16वां मैच था। इस मैच में राशिद खान ने कमाल कर दिखाया। इस मुकाबले में एमो शार्क्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जिसमे टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 166 रन बनाये। एमो शार्क्स की तरफ से जुबेद अकबरी ने 45 गेंद में 82 रन की सलामी पारी खेली।
द स्पीन घर टाइगर्स की जब बल्लेबाजी की बारी आई तो महज 20 रन में ही उनके 5 विकेट चटक लिए गए। लेकिन द स्पीन घर टाइगर्स के कप्तान राशिद खान तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आये तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। खान ने 26 बोल में 53 रन की अर्शशतकीय पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जड़कर कमाल कर दिया। राशिद खान की यह पारी यादगार मानी जा सकती है। इस पारी से हम यह कह सकते है की खान सिर्फ अच्छे गेंदबाज ही नही बल्कि एक शानदार बैट्समैन भी है।
द स्पीन घर टाइगर्स की हुई हार
खान की इतनी अच्छी पारी खेलने के बाद भी द स्पीन घर टाइगर्स की हार हुई। द स्पीन घर टाइगर्स टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 रन ही बना पाई। बारिश की वजह से कुल स्कोर और ओवर को कम किया गया था। लेकिन इसी बीच राशिद खान की पारी ने लोगो का दिल जीत लिया।