जियो में 30 दिन का सबसे सस्ता प्लान, प्रीपेड या पोस्टपेड, कौन सा बेहतर 1
जियो टेलीकोम सेक्टर की सबसे दिग्गज कंपनी है। भारत में अधिकतर लोग जियो का नेटवर्क यूज करते है। अगर आप भी जियो का नेटवर्क यूज करते है तो यह खबर आपको पढनी चाहिए। जियो अपने ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान ऑफर करता है। ग्राहक भी अपनी सुविधा के अनुसार प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों में से कोई एक यूज करना पसंद करते है। कुछ दिनों पहले ही जियो कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम में बढ़ोतरी की जिसके चलते काफी लोगो के जेब पर इसका असर भी पड़ा। आज हम जियो के सबसे कम अवधि वाले यानी की 30 दिन के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बीच का अंतर बताने वाले है। इसमें आपको चुनाव करना है की आपके लिए कौनसा वाला बेहतर हो सकता है।
जियो 249 रुपये प्रीपेड प्लान
अगर बात की जियो के प्रीपेड 249 वाले रिचार्ज प्लान के बारे में तो इसमें आपको एक महिना यानी की 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा और रोजाना 1 GB का नेट डेटा मिलता है। इसके अलावा प्रति दिन 100 SMS फ्री मिलते है। जियो के इस ऑफर में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
399 रुपये पोस्टपेड प्लान
जियो के 399 रूपये वाले पोस्टपेड की बात की जाए तो इसमें भी आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको 75 जीबी नेट डेटा मिलता है। इससे अधिक नेट डेटा यूज करने के लिए प्रति जीबी आपको 10 रूपये देना होगा। कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS करने की सुविधा देती है। इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो cloud का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसमें 3 सिम तक एड-ऑन फैमिली सिम सीमा दी जाती है। जिसमे हर सिम पर ग्राहकों को 5 जीबी का अतरिक्त डेटा दिया जाता है। अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो हर महीने 99 रूपये एक्स्ट्रा देने होगे।