जयपुर में फैला तनाव, पीटने से स्कूटी सवार की हुई मौत तो लोगों ने किया धरना प्रदर्शन 1
राजस्थान में उदयपुर के बाद जयपुर में भी तनाव फैला हुआ है। यहां पर ई-रिक्शा सवार युवकों ने एक स्कूटी सवार की पिटाई कर दी, जिसके बाद स्कूटी सवार की मौत हो गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद गुस्साए स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोग समुदाय विशेष के युवकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
उन लोगों का कहना है स्कूटी सवार युवक की हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की हैय़
जयपुर घटनाक्रम पर बोले पुलिस कमिश्नर
इस मामले पर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ट्रैफिक के बीच में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों घर चले गए थे लेकिन बाद में उनमें से एक व्यक्ति के सीने में दर्द हुआ। उसको अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया, और अन्य दो आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
उदयपुर के छात्रों में विवाद के बीच हुआ तनाव
बीते शुक्रवार को उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट्स में झगड़ा होने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ कर दी और वहां पर जमकर पथराव किया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने एक गैराज में खड़ी कारों को आग लगा दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शाम तक पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया जिसके बाद पूरे शहर में धारा-163 लागू कर दी गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरी घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र की है। यहां पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था और इसके बाद नाबालिग आरोपी छात्र फरार हो गए थे। स्कूल में मौजूद टीचर घायल स्टूडेंट को एमबी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर इस समय उसका इलाज चल रहा है।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने इस मामले पर कहा कि आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों नाबालिग छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हैं और दोनों के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बारे में जानकारी नहीं है। जब स्कूल में लंच हुआ तो दोनों का स्कूल के बाहर झगड़ा हो गया जिसमें एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर उसको घायल कर दिया।