जयपुर पुलिस की दादागिरी का वीडियो आया सामने, हिस्ट्रीशीटर के कपड़े उतरवाकर करवाया ऐसा काम
नई दिल्ली। पुलिस की दादागिरी के चर्चा सबसे ज्यादा यूपी विहार में देखने को मिलते है। लेकिन इस समय इस तरह के मामले जयपुर की पुलिस में देखने कोलमिल रहे है अभी हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें दो कांस्टेबल बड़ी ही बेरहमी से छोटे से बच्चे के सामने उसके पिता को मारते नजर आए थे। हालाकि वीडियो सामने आने के बाद कमिश्नर ने इस पर एक्शन लिया और दोनों को संस्पेंड कर दिया गया।
अब इसके बीच एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें जम्मू कश्मीर के फौजी की पिटाई के मामले के बाद हिस्ट्रीशीटर की पीटाई देखने को मिल रही है।
थाने में हिस्ट्रीशीटर के उतरवाए कपड़े
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो जयपुर पुलिस का है जिसमें पुलिस ने थाने में एक हिस्ट्रीशीटर की पिटाई के बाद उसके शरीर से सारे कपड़े उतारकर उसका वीडियो बनाया है। इतना ही उससे उससे अपने लिखे डायलॉग भी बुलवाएं। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर से कहलाया जा रहा है कि वो बोले कि ‘पुलिस हमारी बाप है, ये गलती दोबारा नहीं होगी।’ अब सोशल मीडियापर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बाद लोग इन पर प्रश्न उठा रहे हैं।
हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने एक्स पर मांगा न्याय
वीडियो के वायरल होने के बाद हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने अब अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए कानून का दरबाजा खटखटाया है। उसने कैदी के मानवाधिकारों के उल्लंघन की भी शिकायत की है। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन
वीडियो में सामने आए मामले के बाद पुलिस महकमा तेजी से हरकत में आया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सीएसटी टीम के 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही 3 को लाइन हाजिर कर दिया गया, जिसमें थाने का एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है।