जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना अंतर्गत लछुडीह गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट
[ad_1]
जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना अंतर्गत लछुडीह गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना अंतर्गत लछुडीह गांव में जमीन विवाद के मामले में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। लछुडीह निवासी पीड़ित तब्शुन खातून और पति शहादत अंसारी ने इसकी शिकायत हीरोडीह थाने में लिखित में दे दिया है। पुलिस ने पीड़ित को पहले ईलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
पीड़ित तब्बसून खातून का कहना है की वह घर में अकेले थी तभी उसके देवर और पूरा परिवार मिलकर मेरे पति को गाली गलौज कर रहे थे इसी को लेकर जब हमने पूछा की गाली गलौज क्यों कर रहे हैं तभी मोहम्मद शकूर , अली हुसैन, जमरूद्दीन उर्फ मुबारक, मोहम्मद शमसुद्दीन,
रबुना खातून ने मिलकर हमारे साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी भी दिया और शरीर में पहने गहने को छीन लिया तभी हो हल्ला मचने के बाद आसपास के लोग और मेरे पति घटनास्थल पर पहुंचे और मुझे जमुआ अस्पताल ले गए जहां से गिरिडीह रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है पीड़िता ने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।