[ad_1]
जमसोती विधालय में उपस्थिति से अधिक बच्चों को दिखाकर मिड-डे-मील राशि का हो रहा है गबन ।
रिपोर्ट – मुन्ना यादव
हजारीबाग : चलकुशा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमसोति में अजिबो गरीब मामला सामने आया है. जिसमें प्रधानाध्यापक तालेश्वर प्रसाद ने उपस्थित बच्चों की संख्या से अधिक दिखाकर मीड डे मील की राशि के गबन मामला प्रकाश में आया है. लोगों से पत्रकारों को शिकायत मिल रही थी कि विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बच्चों से अधिक उपस्थिति दिखाई जाती है और
विधालय में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है. जब पत्रकारों ने अचानक मंगलवार को लगभग दुपहर एक बजे जमसोती विधालय पहुंचे तो कक्षा पहली एवं कक्षा दुसरी में मात्र पांच, कक्षा तिसरी एवं कक्षा चतुर्थी में 12, कक्षा पांचवीं एवं कक्षा छः में मात्र 15 बच्चे, कक्षा सातवीं में चार एवं कक्षा आठवीं में 8 बच्चे उपस्थित थे. कुल 44 बच्चे उपस्थित थे. आज भी बच्चों की संख्या बढ़ाकर दिखाने के फिराक में थे प्रधानाध्यापक तालेश्वर प्रसाद लेकिन पत्रकारों को देखते ही संख्या कम दिखाने लगे. वर्ग एक और दो में एक बजे तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी. कक्षा 5 और छः मे कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. एक और अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की होती है लेकिन विद्यालय में 9 शिक्षक पदास्पित है. बच्चों ने बताया कि सोमवार को भी लगभग इतने ही बच्चे उपस्थित थे. जब पत्रकारों ने प्रधानाध्यापक से पिछले एक सप्ताह की बच्चों की उपस्थिति कि जानकारी मांगी तो 29 जुलाई 2024 को कक्षा एक से पांच तक 52 बच्चे कक्षा छः से आठवीं तक 53 बच्चे, 30 जुलाई 2024 को कक्षा एक से पांच तक 43 एवं कक्षा छः से आठवीं तक 51 बच्चे, वहीं 31 जुलाई को कक्षा एक से पांच तक 49 और कक्षा छः से आठवीं तक 56 बच्चे,1 अगस्त 24 को कक्षा एक से पांच तक 53 और कक्षा छः से आठवीं तक 51 बच्चे, 2 अगस्त 24 को कक्षा एक से पांच तक 50 एवं कक्षा छः से आठवीं तक 47 बच्चे जबकि 5 अगस्त 24 को कक्षा एक से पांच तक 37 एवं कक्षा छः से आठवीं तक 40 बच्चों की उपस्थिति सरकारी आंकड़े में दिखाई गई है.
वही जब पत्रकारों के द्वारा प्रधानाध्यापक से ओर दिनों कि अपेक्षा मंगलवार को बच्चों की उपस्थिति कम होने के बारे में पुंछे जाने पर प्रधानाध्यापक कुछ भी बताने से बचते रहे. विधालय के रसोया से पुंछे जाने पर बतलाईं की आज के खाने में 50 से 60 बच्चों का मध्यम भोजन 6 kg चावल 1 kg 500 ग्राम दाल एक बाल्टी आलू बनाने की बात बताई. इस मामले में बीईईओ किशोर कुमार से पुंछे जाने पर कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त के लायक नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।