जब भैंसों के झुंड ने चारों ओर से घेर लिया शेर शावक को, पेड़ पर चढ़ने के बाद भी हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ वीडियो 1

नई दिल्ली । जगंल का राजा कहे जाने वाले शेर के सामने आते ही कोई जानवर बच नही पाता है। जिसका शिकार ये लोग झुड़ में करके उसे अपना आहार बना ही लेते है। लेकिन कभी कभी उनके किसी अन्य जानवर से शिकार करना बी मंहगा पड़ जाता है। ऐसा ही एक नजारा दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) के जंगलों में देखने को मिला। जहां पर वन्यजीव फोटोग्राफर (Wildlife photographer) ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। एक खतरनाक मंजर उस समय का है जब शेर का बच्चा भैसों के झुंड से ख़तरे में पड़ जाता है। गुस्से से आया भैंसों का झुंड उसपर हमला बोल देता है। इस वीडियो में शेर के शावक को गहन संघर्ष करते देख सकते है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को वन्यजीव फोटोग्राफर (Wildlife photographer) एंड्रयू ने Latest Sightings के यहा की कुछ तस्वीरों के साथ वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि तीन शेरनियों अपने नौ शावकों के साथ सवाना प्राइवेट गेम रिजर्व में सुबह-सुबह शिकार करने जाती है। तभी सामने भैंस का झुंड आता दिखाई देता है।
जैसे ही भैंसो का झुंड नजदीक आता है सब शेरनियां बच्चों के साथ भाग जाती है। उनमें से एक शावक अकेला छूट जाता है। फिर क्या उसपर जैसे ही भैंस हमला करती हैं वो पास में गिरे हुए मारूला के पेड़ पर चढ़ जाता है। जिसके बाद भैंसों का झुंड चारों ओर से घेर कर उसपर हमला करने लग जाता है। इसके बाद वो भैंस पेड़ की शाखा पर जैसे ही हमला करती है शाखा टूट कर भैसों पर गिर जाती है। और शावक मौका पाते ही वहां से फरार हो जाता है।
यह वीडियो जो देख रहा है से कापी पसंद आ रहा है।