जन समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा : डीसी
पाकुड़. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह स्थल में परेड का निरीक्षण करने के बाद डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने ध्वजारोहण किया. देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने एवं 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. डीसी श्री बरणवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास है कि पाकुड़ जिला प्रगति के नित नये आयामों को छुए तथा अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ मिल सके तथा सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत उन्हें आच्छादित कर सकूं. जन समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा. वहीं मुख्य समारोह स्थल के अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गोपनीय कार्यालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन में एसपी प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण किया, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिस्टमनी हेम्ब्रम ने, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने ध्वजारोहण किया.
बेहतर करने वाले पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित :
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी प्रभात कुमार ने उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, बीडीओ श्रीमान मरांडी को लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. सीएचसी महेशपुर के डॉ सुशील कुमार को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा को स्वीप कोषांग में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर के शिक्षक कृष्ण बिहारी पाठक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईशाकपुर के शिक्षक शमीम अख्तर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़िया टोला, शहरकोल की सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) शीला हेम्ब्रम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को उनकी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पॉलिटेक्निक कॉलेज में ग्रामीण बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरित :
पाकुड़ पॉलिटेक्निक में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रामीण बच्चे-बच्चियों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. कई विद्यालयों से आये हुए छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री एवं तिरंगा देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं इस मौके पर पाकुड़ पॉलिटेक्निक के प्रभारी प्राचार्य डॉ ऋषिकेश गोस्वामी ने ध्वजारोहण किया. पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक अभिजीत कुमार ने कहा कि व्यक्तियों को सशक्त बनाने और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने में शिक्षा की अहम भूमिका है. उन्होंने छात्रों को अपनी गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.
द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति :
द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में मिश्रा सोशल फाउंडेशन के सचिव निरंजन मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने नृत्य और गायन के साथ-साथ मार्शल आर्ट की शानदार प्रस्तुति दी. फाउंडेशन के अध्यक्ष नलिन मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की.
डीपीएस स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस :
दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल जेके शर्मा ने गुरुवार को ध्वजारोहण किया. चारों सदनों ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने देश में सद्भावना, सौहार्द, एकता और भाईचारे की प्रार्थना की और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. स्कूल के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा भारत सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की पराकाष्ठा के कारण विश्वगुरु माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है