चाचा-नाना को गिफ्ट देने के लिए आया 842 रुपये का सबसे सस्ता फोन, टनाटन फीचर्स 1
क्या आप अपने रिश्तेदार को फोन गिफ्ट करना चाहते है लेकिन फोन गिफ्ट देने जितना बजट नही बन रहा है। तो आज हम आपके लिए मस्त वाला फोन लेकर आये है जिसे आप गिफ्ट में दे सकते है। आज हम जिस फोन के बारे में बात करने वाले है उसकी कीमत मात्र 842 रूपये है। आपको यह फोन फ्लिपकार्ट पर से आसानी से मिल जायेगा। इस फोन में आपको टनाटन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगे। आइये इस फोन के बार में जान लेते है।
सस्ते फोन में मिलने वाले फीचर्स
आज हम जिस फोन के बारे में आपको बताने वाले है इस फोन में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएगे। यह एक यूजफुल फोन होने वाला है। इसलिए आप किसी को भी गिफ्ट में दे सकते है। अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 1.77 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी। इसके अलावा 32 एमबी रैम और 32 एमबी स्टोरेज होगा। इसमें आपको 800 mAh की तगड़ी बैटरी भी मिल जाएगी।
फोन की कीमत
हम जिस फोन की बात कर रहे है उस फोन का नाम Micromax J3 है। यह एक बटन वाला फोन होगा यानी की कीपैड फोन होगा। इस फोन की रियल कीमत 1549 रूपये है लेकिन ऑफर के चलते यह फोन मात्र 842 रूपये में मिल रहा है। इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर 45% का डिस्काउंट चल रहा है। Micromax J3 फोन को आप कुछ बैंक ऑफर का लाभ लेकर भी खरीद सकते है।
Micromax J3 फोन को आप सस्ते में खरीदना चाहते है तो फ्लिपकार्ट पर से खरीदना होगा। कंपनी का दावा है की इस फोन को फुल चार्ज होने के करने के बाद दो दिन तक चार्ज खत्म नही होगा। चाचा नाना को गिफ्ट देने के लिए Micromax J3 फोन से बेस्ट ऑप्शन कोई और नही हो सकता।