चाकुओं से गोदकर रिश्तेदारों ने किशोर को किया जख्मी
सीवान/बड़हरिया
बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के गुलरिया टोला में पट्टीदारों ने एक किशोर पर चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. 16 वर्षीय इरशाद अहमद को पट्टीदारों ने चाकुओं से गोदकर उस वक्त बुरी जख्मी कर दिया, जब वह रिश्ते के चाचा छोटे अहमद को 15 हजार रुपये देने जा रहा था. घायल किशोर की मां नूरशैदा खातून ने जामो बाजार थाना में आवेदन देकर पट्टीदार इमाम हुसैन व इरफान अली आदि पर पुत्र के पेट, छाती, हाथ आदि पर चाकू से प्रहार कर बुरी जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. इरशाद की मां का कहना है कि हमले से बेहोश होकर किशोर गिर पड़ा.
पीड़िता ने उसके पुत्र से 15 हजार रुपये छीनने व जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल इरशाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया गया. वहांए डॉक्टरों ने किशोर की नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जामो बाजार थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चाकूबाजी के इस मामले में एसआइ जयप्रकाश सिंह को आइओ बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है