घर के बाहर इस लिक्विड को डालने से भाग जाएंगे जहरीले सांप, हमेशा रहेंगे दूर 1

नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही घर के स पास खेत खलिहान में सांप-बिच्छु का दिखना शुरू हो जाता है। जिससे इन जगहों पर जाने से डर लगने लग जाता है। क्योकि सांप का काटा तुंरत मौत के आगोश में चला जाता है। इसलिए लोग कोबरे सांप को देखते ही पसीने पसीने हो जाते है। खासकर ग्रामीण इलाकों में सांपों का खतरा अधिक रहता है। यदि आप सांप से निजात पाना चाहते है तो आज हम आपको ऐसे लिक्विड के बारे में बता रहे हैं, जिसको छिड़कने से सांप कोसों दूर भाग जाते हैं। आइए जानते है इसके बारे में..
फिनाइल लिक्विड
यदि आपके घर के आसपास सांप दिखाई दे रहा है तो उस जगह पर जाकर चारों ओर फिनाइल का छिड़काव कर दें। फिनाइल की तीखी गंध पाते ही सांप वहा से निकलकर बाहर की र भाग जाएगा। और घर के बाहर डालने से वो आपके घर में प्रवेश नही करेगा।
कार्बोलिक एसिड का छिड़काव
बरसात में यदि आप अपने घर के अंदर और बाहर इसका छिड़काव करते है तो इससे सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं कर सकते है। इसलिए बारिश के मौसम में घर के बाहर और अंदर इसका छिड़काव करते रहना चाहिए।