गोली के बाद क्या अब्दुल ने छोड़ा शो, शरद सांकला बोले- मैं जिंदगी में कभी…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल के हर एक किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनके बारे में छोटी से छोटी अपडेट जानना पसंद करते हैं. कुछ समय पहले गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद रूमर्स आने लगी कि अब्दुल ने भी शो छोड़ दिया है. वहीं तारक मेहता का लेटेस्ट एपिसोड भी कुछ ऐसा ही था, जहां अब्दुल लापता हो जाता है और पूरे सोसाइटी वाले उसे ढूढ़ते है. अब शरद सांकला ने सीरियल क्विट करने पर चुप्पी तोड़ी है.
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे हैं शरद सांकला
शरद सांकला ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “ऐसा नहीं है… दर्शकों को गलत खबरें मिल रही हैं… ये बस शो का एक ट्रैक है… जल्दी अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी लौटेगा. इतना अच्छा प्रोडक्शन घर है, नीला टेलीफिल्म्स. असित मोदी इतने अच्छे इंसान हैं… मैं जिंदगी में ये शो नहीं छोड़ सकता… अब्दुल भाई कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं छोड़ेंगे.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रेक में क्या है खास
शरद सांकला के शो छोड़ने की चर्चा मौजूदा ट्रैक अब्दुल के लापता होने के इर्द-गिर्द घूमने के साथ शुरू हुई. जहां हम एपिसोड में देखते हैं कि अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी से लापता हो जाता है और पूरे गोकुलधाम वाले उसे इधर-उधर ढूंढ़ते हैं. भिड़े से लेकर टप्पू सेना तक सभी उसके घर भी जाते है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगता है. जिसके बाद एक आदमी आता है और कहता है कि अब्दुल ने उससे 50 हजार रुपये का कर्जा लिया है. यही नहीं सामान डिलीवरी करने वाला शख्स भी यही कहता है. जिसके बाद सोसाइटी वाले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हैं.
कुश से पहले और कौन से स्टार्स ने सीरियल को कहा है अलविदा
कुश के अलावा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा, अंजलि मेहता, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, गुरुचरण सिंह, झील मेहता, निधि भानुशाली, भव्या गांधी और राज अनादकट और घनश्याम नायक जैसे स्टार्स जा चुके हैं.
Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से अचानक निकाले गए थे गुरुचरण सिंह, बोले- मैं शॉक्ड होकर…
Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की इस आदत से जेठालाल को होती थी दिक्कत, दिलीप जोशी बोले- वह शिकायत…
Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नए गोली ने कुश शाह को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को कॉपी नहीं…