गुलाब जईसन खिलेल बाड़ू, गाने पर एक्ट्रेस ने दिखाई ऐसी अदा, पसीने पसीने हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली : टिकटॉक और डांस वीडियो से वायरल हुई मनीषा रानी अब क बड़ी स्टार्स बन चुकी है। बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद वो घर घर में पहचाने जाने लगी। बिग बॉस के घर में भी उनका अलग जलवा देखने को मिला। मनीषा रानी के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। जिममें वो अपनी डांस अदाओं का तड़का लगकार अपने फैंस को अपनी ओर खीच लेती है। इसी के बीच मनीषा का एक शॉर्ट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.। जिसमें एक्ट्रेस भोजुपरी गाने पर अपने लटके-झटके दिखाकर लोगों को अपना दिवाना बनाते नजर आ रही हैं।
Haryanvi Dance: गोरी नागोरी ने स्टेज पर आते ही मचा दी तबाही, कातिलाना अदाएं देख बेकाबू हुए लोग, देखें Video
मनीषा रानी का डांस वीडियो वायरल
वायरल हो वीडियो में मनीषा रानी भोजपुरी सॉन्ग ‘गुलाब जईसन खिललबाडु तू हमरा से मिललबाडु’ पर अपनी अदाओं का तड़का लगाते नजर आ रही है। उनके जबरदस्त ठुमके को देख लोग आहे भरते नजर आ रहे है। वायरल हो रहे गाने में मनीषा बोल्ड साड़ी पहनी हुई है। अपने खुले बालों के साथ वो नागिन की तरह लहराते हुए लोगों के दिलों में जहर घोल रही है। उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रक्षाबंधन के त्योहार पर ये आउटफिट्स लगाएंगे चार चांद, ये डिजाइन रहेंगे बेस्ट
ग्रैंड फिनाले में पहुंची मनीषा रानी
बता दें कि, मनीषा रानी अपने डांस के बलबूते से ही छोटे परदे पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंची थी और इस प्लेटफार्म में आने के बाद से वो एक स्टार्स बन गई। इसके बाद वो छोटे पर्दे पर आने वाले एक और शो झलक दिखला जा 11 में भी नजर आई हैं। इस शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। शो में मनीषा अपने डांस से हर किसी की दिल जीत लिया था। जिसके चलते वो फाइनलिस्ट में भी अपनी जगह बना पाई। और इस शो की विजेता भी बनी। मनीषा रानी ने डांस रियलिटी शो का खिताब अपने नाम किया था।