गुटलियों के दाम में बिक रही है यामाहा की यह बाइक, शो-रूम भीड़ से भरा खचाखच
यामाहा की बाइक आज के युवाओ की पहली पसंद मानी जाती है। लेकिन युवा के पास इतने पैसे होते नही है की यामाहा की बाइक खरीद पाए। क्योंकि दूसरी कंपनी की बाइक की तुलना में यामाहा की बाइक महंगी मिलती है। इससे युवा के पैर पीछे खिचे चले जाते है। आज हम आपके लिए यामाहा की Yamaha R15 V बाइक लेकर आये है। जो आपको गुटलियो में दाम में मिलने वाली है। वैसे तो इस बाइक की कीमत डेढ़ लाख से ज्यादा है। लेकिन यह खबर पूरी पढेगे तो Yamaha R15 V बाइक आपकी हो सकती है। वह भी मामूली सी धन राशि दे कर।
अगर आप Yamaha R15 V बाइक खरीदने का मुड बना चुके है तो पहले इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स जान लेते है। इसके बाद इसको खरीदने का ट्रिक बताएगे।
Yamaha R15 V में मिलने वाले टॉप फीचर्स
यामाहा की बाइक है तो आपको फीचर्स के मामले में ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नही होती है। यह कंपनी कभी भी फीचर्स के साथ कोम्प्रोमाइज नही करती है। लेकिन फिर भी थोड़े फीचर्स पर नजर डाल लेते है। अगर बात की जाए Yamaha R15 V में मिलने वाले फीचर के बारे में तो इसमें आपको आरामदायक सीट, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविट, सेल्फ स्टार्ट बटन ऑप्शन, LED हैडलाईट, LED टेल लाईट, क्रूज कंट्रोलर, डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर,ओडो मीटर जैसे फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा भी ढेरो फीचर्स होगे जो आपको खरीदने के बाद पता चल जाएगे।
Yamaha R15 V का इंजन और माइलेज
Yamaha R15 V बाइक में कंपनी ने 155cc का दमदार इंजन दिया है। इसके अलावा बात की जाए माइलेज के बारे में तो 50 kmpl से अधिक का माइलेज आसानी से मिल जायेगा।
Yamaha R15 V कीमत
अगर बात की जाए Yamaha R15 V की कीमत के बारे में तो इस बाइक की एक्स शो-रूम प्राइस 1.80 लाख रूपये के करीब है। लेकिन कंपनी आपको कम से कम डाउन पेमेंट पर यह बाइक दे रही है। आपको सिर्फ 10 से 15 हजार का डाउन पेमेंट भरना है और यह बाइक आपकी हो जाएगी। बाकि बची रकम पर व्हीकल लोन हो जायेगा। अगर आपके पास डाउन पेमेंट भी नही है तो कुछ बैंक आपको 100% व्हीकल लोन करके दे सकती है। आप बिना एक रुपया दिए इस बाइक को घर लेकर आ सकते है। लेकिन फाइनेंस प्लान समझने के लिए आपको अपने नजदीकी यामाहा के शो-रूम में विजिट करना होगा।