नई दिल्ली कोरोना महामारी के बाद अब तेजी से चांदीपुरा वायरस (Virus Attack) नाम की बीमारी तांडव दिखाते नजर आ रही है। इस खतरनाक बीमारी के चपेट में आकर कई बच्चों की मौत हो चुकी है। गुजरात के बाद अब चांदीपुरा वायरस (Virus Attack) राजस्थान में भी दस्तक दे चुका है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के डूंगरपुर जिले में 3 साल का बच्चा इस खतरनाक बीमारी के चपेट में है। जिसके शरीर में इस वायरस (Virus Attack) के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है जिसके बाद से राजस्थान सरकार और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
बता दें कि बच्चे का सैंपल लेकर 12 जुलाई पुणे (Pune) की चांदीपुरा डायग्नोसिस लेब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इस बच्चे के शरीर में चांदीपुरा वायरस के होने की पुष्टि हुई है।
डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस के पॉजिटिव मरीज का मामला आतके ही चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने इस बीमारी को लेकर सावधानी बरतने व आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिलों से आने वाले लोगों से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
आखिर क्या है चांदीपुरा वायरस?
चांदीपुरा वायरस एक गंभीर वायरस है, जिसकी पहला मामला 1965 में भारत के महाराष्ट्र राज्य में चांदीपुरा गांव में देखने को मिला था। तब से इसे चांदीपुरा वायरस के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी मादा फ्लोबोटोमाइन मक्खी, मच्छरों, टिक्स और सैंडफ्लाइज के काटने से फैलती है।
चांदीपुरा वायरस के लक्षण
चांदीपुरा वायरस के होने पर इंसान को बुखार, फ्लू जैसे सामान्य लक्षण देखने को मिलते है। इसमें दिमाग की नसों में सूजन आने लग जाती हैं. इसके कारण संक्रमित व्यक्ति को बुखार, दस्त, उल्टी और शरीर में अकड़न जैसे लक्षण नजर आते हैं।यह वायरस मुख्य रूप से 9 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है।
कैसे करें बचाव?
इस वायरस से बचाव के लिए आप बारिश के समय में घर में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, घर के आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छर भगाने वाले तरल पदार्थों का उपयोग करें और फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।