गिरिडीह कॉलेज स्थित रेलवे पुल के नीचे मिला युवक का शव

गिरिडीह कॉलेज स्थित रेलवे पुल के नीचे मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना के बाद शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सिहोडीह के कुछ लोग मॉर्निग वॉक करने के लिए रेलवे पुल की और गए हुए थे, इसी बीच लोगों की नजर रेलवे पटरी के बगल में पड़ी शव पर पड़ी. हो-हल्ला होने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सहजा पंडित के 28 वर्षीय पुत्र बिगन पंडित के रूप मे हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]
Exit mobile version