खेत में मिले करोड़ के नशीले पदार्थ, राजस्थान के एक किसान ने बताई पूरी ख़बर… 

Rajasthan News राजस्थान बॉर्डर पर भारतीय पुलिस अधिकारी अक्सर चक्कर लगाते रहते हैं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी को सीमा पर चक्कर लगाते हुए एक ड्रोन मिला जिसमें लाखों की नशीले पदार्थ की डिटेल्स मौजूद थी। यह सब कुछ देखकर खुद पुलिस अधिकारी चका चौन्ध रह गए। 

पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि यह ड्रोन या तो पाकिस्तान के तस्करों के नेटवर्क के बाहर हो गया या फिर कनेक्शन टूटने की वजह से राजस्थान के खेत में आ गिरा। ड्रोन के खेत में गिरने की आवाज से किसान वहां पहुंचा और यह सबकुछ देख कर पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दी। 

खेत में मिला 15 करोड़ रुपए का हीरोइन Rajasthan News

पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में शनिवार को देर रात एक खेत में अचानक एक ड्रोन आ गिरा। ड्रोन के खेत में गिरते ही किसान वहां पहुंचा और उसे कुछ गड़बड़ लगी। घबराहट में आकर उसने जल्द से जल्द बॉर्डर के पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी प्राप्त करते हैं पुलिस की टीम वहां पहुंची और उन्होंने ड्रोन को जप्त कर लिया।

जब पुलिसकर्मियों ने ड्रोन पर लगे एक पीले पैकेट को फाड़ कर देखा तो उसके अंदर कम से कम 3 किलोग्राम हीरोइन था। जिसे पाकिस्तान के तस्करों द्वारा बॉर्डर के इसपार से उसपार किया जा रहा था। पुलिस कर्मियों का कहना है कि या तो कनेक्शन टूटने या फिर नेटवर्क ना मिलने के कारण ड्रोन अचानक खेत में आ गया। अगर बात करें इन तीन किलोग्राम हीरोइन के कीमत की तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 15 करोड रुपए है। 

सीमा सुरक्षा बल के पुलिस वालों को दी जानकारी 

अनूपगढ़ जिले में तैनात उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ड्रोन पीले रंग के पैकेट के साथ किसान कालूराम के खेत में जा गिरा। पूछताछ के दौरान किस कालूराम ने बताया कि उसे सुबह 3:45 बजे अपने खेत में कुछ गिरने की आवाज आई। ऐसे में उसने दौड़कर खेत की तरफ जाकर देखा तो उसने एक ड्रोन कैमरा पाया। Drone को किसान पहचान नही सका और इसलिए उसने इसकी जानकारी BSF जवानों को दी। खबर मिलते ही जवान जल्द से जल्द खेत में आ पहुंचे और उस ड्रोन को जप्त कर लिया। 


मैं अभिषेक सिंह बीते 3 सालों से विभिन्न न्यूज़ प्लेटफार्म पर काम कर चुका हूँ। कंटेंट…
More by Abhishek Singh

[ad_2]
Exit mobile version