Fashion
खगड़िया में किसानों से भरी नाव पलटी, बागमती नदी की उपधारा में दो लोग लापता हुए
Bihar News: खगड़िया में बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटी है. हादसे में दो लोगों के लापता होने की जानकारी है. जिले के मानसी थाना इलाके में ये घटना घटी है. पशुपालकों से भरी एक छोटी नाव हादसे का शिकार बनी. मिली जानकारी के अनुसार, नाव में सवार होकर एक दर्जन से अधिक लोग नदी के दूसरी ओर जा रहे थे. उनमें कुछ पशुपालक थे जो चारा लेने जा रहे थे जबकि परवल तोड़ने भी कुछ लोग जा रहे थे. पानी में कुछ दूर जाते ही नाव पलट गयी. दो लोग इस हादसे में लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है.