कोलकाता कांड में पीड़ित के पिता का फूटा दर्द, कह डाली यह बड़ी बात 1

पिछले काफी दिनों से कोलकाता रेप मर्डर की घटना देश भर में काफी चर्चा में बनी हुई है। एक महिला डॉक्टर का रेप करके मर्डर करना बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना के चलते पिछले काफी दिनों से कोलकाता में प्रदर्शन हो रहा है। बीते दिन बुधवार को संबंधित अस्पताल में कुछ लोगो की भीड़ ने तोड़ फोड़ भी की है। इस तोड़फोड़ के बाद यह मामला और अधिक उलझ चूका है। मृतक के पिता ने कहा की है उनकी बेटी के मौत के बदले में उनको पैसे मिलते है तो यह इंसाफ नही होगा। इससे वह बहुत ही दुखी होगी। बेटी के मौत के बदले में मृतक के पिता भी अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। हालाँकि पुलिस इस घटना के बाद लगातार अपराधी को सर्च करने में लगी हुई है।
अस्पताल में जमकर हुई तोड़फोड़
पिछले कुछ दिनों से जिस अस्पताल में यह घटना हुई उस जगह अस्पताल के बाहर लोगो की भीड़ लगी हुई है। काफी लोग प्रदर्शन पर कर रही है। लेकिन इसी प्रदर्शन के बीच कुछ लोग अस्पताल में प्रवेश कर गये थे। इसके बाद अस्पताल में खूब उत्पाद मचाया और तोड़फोड़ भी की साथ साथ अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के साथ भी मारपीट की। इस तोड़फोड़ की घटना के सीसीटीवी सामने आये है। जिसमे कुछ लोगो ने अस्पताल में काफी ज्यादा तोड़फोड़ की है। पुलिस इन लोगो को सर्च करने में भी लगी हुई है।
कोलकाता पुलिस का बयान
कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया है की जिस समय अस्पताल में तोड़फोड़ हुए उस समय पुलिस फ़ोर्स कम थी। इस वजह से पुलिस भीड़ पर काबू नही कर पाई थी। जो पुलिस जवान वारदात के समय मौजूद थे उन्होंने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। लेकिन उत्पाद मचाने वाले लोगो की संख्या ज्यादा होने की वजह से पुलिस उन पर काबू नही कर पाई थी। महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के बाद पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगी हुई है। लेकिन कुछ अफवाहों की वजह से हालात और भी बेकाबू होते जा रहे है।