कुएं पर पानी लेने गई महिलाओं को जब अंदर दिखी ऐसी चींज, कांप गए लोग, फैल गई दहशत
![कुएं पर पानी लेने गई महिलाओं को जब अंदर दिखी ऐसी चींज, कांप गए लोग, फैल गई दहशत](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/कुएं-पर-पानी-लेने-गई-महिलाओं-को-जब-अंदर-दिखी-780x470.png)
नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही जीव जतुंओं का बाहर निकलना शुरू हो जाता है। जीव जंतु भोजन की तलाश में इधर उधर भटकने लगते है। जिसमें जहरीलें सांप का सड़क से लेकर खेतखलियान या घर के आसपास दिखना आम बात है। ऐसा ही एक मामला जमुई जिले में देखने को मिला। जब महिलाएं सुबह के समय पानी भरने के लिए एक कुएं में गई तो उसके अंदर का नजारा देखकर कांप गई। कुएं के अंदर एक विशालकाय सांप बैठा हुई नजर आया।
जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र का मामला शनिवार का है जब गांव स्थित कुएं पर गांव के लोग पानी भरने गए थे। तभी उन्हें कुएं के अंदर एक विशालकाय किंग कोबरा पानी में तैरता हुआ नजर आया। जहरीले सांप को देख लोग दहशत में आ गए।
आग की तरह फैली गई यह खबर
विशालकाय और जहरीला सांप को देखने के बाद लोगों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन सफलता नही मिली। तब इस बात की सूचना वन विभाग को दी और मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप का रेस्क्यू किया।
एक घंटे की मेहनत के बाद किया गया उसका रेस्क्यू
कुएं में सांप होने की सूचना मिलते ही फॉरेस्टर अनीश कुमार, वनकर्मी मनोरंजन कुमार, शिवशंकर कुमार, पंकज कुमार, बर्ड गाइड संदीप कुमार सहित रेस्क्यू टीम उस जगह पहुंची जिस कुएं में सांप था। सांप को निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किल भी हुई लेकिन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सांप को कुएं से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल कर ही ली।
रेस्क्यू के बाद उक्त सांप को मारा नही गया बल्कि नागी पक्षी अभ्यारण्य के समीप स्थित जंगली इलाकों में ले जाकर छोड़ दिया गया है। फॉरेस्टर ने बताया कि जिस सांप को रेस्क्यू किया गया है, वह इंडियन कोबरा सांप है, और काफी जहरीला होता है. यह पंद्रह साल पुराना सापं है।