कास्टिंग डायरेक्टर ने की “रात गुजारने” की डिमांड, एक्ट्रेस ने वायरल की whatsApp चैट 1

बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में न सिर्फ एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनती हैं बल्कि यहां के बहुत से किस्से भी सुनने को अक्सर मिलते रहते हैं। कभी बड़ी बड़ी पार्टियों की ख़बरें तो कभी रोमांटिक रिलेशन की ख़बरें। इसी इंड्रस्ट्री का एक काला सच कास्टिंग काउच का भी है। जिसके बारे में आज से पहले कई बार सूना और पढ़ा गया है। इसी को लेकर हालही में एक खबर काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
प्रेरणा ठाकुर के साथ घटी घटना
आपको बता दें की यह घटना एक्ट्रेस प्रेरणा ठाकुर के साथ घटित हुई है। जो की “पंड्या स्टोर” में काम कर चुके मोहित परमार की फ्रेंड हैं। अब हालही में मोहित परमार ने प्रेरणा ठाकुर के सपोर्ट में अपनी आवाज को बुलंद किया है। इसके साथ ही मोहित परमार ने प्रेरणा ठाकुर के साथ बदतमीजी करने वाले शख्स की करतूत को भी दुनिया के सामने रखा है।
यह है असल घटना
आपको बता दें की एक कास्टिंग डायरेक्टर ने प्रेरणा ठाकुर से काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा तथा उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे। इसके बाद में अपनी फ्रेंड के साथ हुई इस बदतमीजी को मोहित बर्दाश्त नहीं कर पाए तथा उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर की व्हाट्स एप चैट के स्क्रीन शॉट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर डाला तथा अन्य लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा।
वायरल हुई चैट
आप चैट में देख सकते हैं की वह व्यक्ति खुद को स्काईलाइन स्प्री प्रोडक्शन का मेंबर बता रहा है तथा एक्ट्रेस से कॉम्प्रोमाइज करने को कह रहा है। वर्तमान में एक्ट्रेस को भेजे गए ये स्क्रीन शॉट देखकर फिल्म इंड्रस्ट्री से जुड़े काफी लोग हैरान हैं। ये स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं।