कार चालक ने बाइक सवार को धक्का मारा, हंगामा

रांची. डोरंडा ओवरब्रिज पर रविवार की रात नौ बजे एक कार चालक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार जख्मी हो गये. उसे अस्पताल लाया गया. घटना के बाद वहां हंगामा होने लगा. इस कारण पूरा ओवरब्रिज रोड एक ओर जाम हो गया. घटना के थोड़ी देर बाद इसकी सूचना डोरंडा व चुटिया थाना को मिली. पुलिस तत्काल वहां पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. लगभग आधा घंटा के बाद जाम समाप्त हुआ. बताया जाता है कि कार डोरंडा की ओर आ रही थी और बाइक सवार मेन रोड से डोरंडा की ओर जा रहा था. कार चालक ने तेजी में रांग साइड में प्रवेश कर बाइक सवार को धक्का मार दिया. घटना के बाद बाइक सवार के समर्थन में लोग वहां हंगामा करने लगे. फिर घायल बाइक सवार को इलाज के लिए राज अस्पताल ले जाया गया. इधर, हंगामा के दाैरान कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है