Fashion

कांवरियों के लिए टिकट लेना हुआ आसान, झारखंड के जसीडीह स्टेशन पर शुरू हुआ मोबाइल टिकट काउंटर

Shravani Mela 2024: आसनसोल, राम कुमार-आसनसोल रेल मंडल के कॉमर्शियल डिपार्टमेंट की ओर से श्रावणी मेले को देखते हुए कांवरियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उनकी सुरक्षा पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. अब झारखंड के देवघर स्थित जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों के लिए मोबाइल टिकट काउंटर की शुरुआत की जा रही है. टिकट लेने के लिए अब इन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल टिकट काउंटर की शुरुआत

आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर एस सिल्वा मार्शल ने बताया कि देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों के लिए पहली बार मोबाइल टिकट काउंटर चालू किया जा रहा है. पहले जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल टिकट की शुरुआत की जा रही है. इससे कांवरियों को टिकट के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी. मशीन के माध्यम वे टिकट खरीद सकेंगे. टीटी से संपर्क करने पर वह खुद ही टिकट काटकर दे देंगे.

भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 14 काउंटर होने के बावजूद काफी भीड़ हो जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोबाइल टिकट काउंटर चालू किया जा रहा है. 20 मशीन का प्रपोजल मुख्यालय को दिया गया था. दो मशीनें आसनसोल मंडल को मिल चुकी हैं. इससे टिकट काटने का प्रशिक्षण टीटी को दिया जा रहा है. जल्द 20 और मशीनें आसनसोल मंडल में उपलब्ध हो जायेंगी. इस मशीन से टिकट लेने पर डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा है.

बढ़े हैं यात्री और बढ़ी है रेलवे की आय

हर वर्ष जहां एक ओर कांवरियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वहीं रेलवे की आय में भी वृद्धि हो रही है. जसीडीह, बैजनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्टेशनों पर पहली सोमवारी में कांवरियों की संख्या और उससे होने वाली आय में खासी वृद्धि हुई है.

जसीडीह
वर्ष यात्री आय
2023 14932 10,46,540
2024 27535 24, 32, 585

बैजनाथ धाम
वर्ष यात्री आय
2023 2599 44345
2024 4204 1,13,900

बासुकीनाथ
वर्ष यात्री आय
2023 1233 46950
2024 3733 1,59,540

देवघर
वर्ष यात्री आय
2023 2099 76860
2024 5249 2,52,610

कुल यात्री और आय
वर्ष यात्री आय
2023 20863 1214695
2024 40761 2958635

Also Read: Shravani Mela 2024: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही बाबा नगरी, अरघा से जलार्पण कर रहे कांवरिए

[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button