कश्मीर में ढेर हुए आतंकियों से पहली बार मिली Steyer AUG राइफल, जाने इसकी खासियत 1

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ रही है और इसको लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। अभी बीते गुरूवार को उत्तरी कश्मीर के केरन कुपवाड़ा में हमारी सेना के जवानों ने आतंकियों को ढेर किया था, जिनके पास से एक स्टेयर एयूजी राइफल भी मिली है।
बता दें कि कश्मीर में छिपे हुए आतंकियों के पास इस राइफल के होने का दावा जुलाई, 2020 से किया जा रहा है, जो अब पहली बार बरामद हुई है। इन मारे गए आतंकियो के पास से मिली स्टेयर एयूजी (Steyer AUG) राइफल के बरामद होने पर कहा जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के पीएएफएफ दस्ते के सदस्य हो सकते हैं। जुलाई 2020 में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएएफएफ के आतंकवादियों के पास ये राइफल मौजूद है।
सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की हुई मुठभेड़
गुरुवार की सुबह में डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे। इसके कुछ ही घंटों के बाद में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आंतकवादियों को ढेर कर दिया था। इन आतंकियों के पास से स्टेयर एयूजी समेत कई राइफल बरामद हुईं थी।
स्टेयर एयूजी की खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑस्ट्रियाई निर्मित, स्टेयर एयूजी (आर्मी-यूनिवर्सल-गेवेर) एक बुलपप राइफल है, जिसको बेहतर गतिशीलता और सटीकता के लिए जाना जाता है। इसके बुलपप डिजाइन के साथ निर्मित इस राइफल में 5.56 X 45 MM इंटरमीडियट कारतूस का इस्तेमाल किया जाता है।
इस गन का इस्तेमाल केवल दिन में नहीं बल्कि रात में भी आसानी से किया जा सकता है। इसमें 9, 30 और 42 राउंड एक साथ फायर किए जा सकते हैं। इसको ‘पुल थ्रू टिगर’ की एडवांस टेक्नॉलॉजी के साथ निर्मित किया गया है और यह टिगर के आधे खींचने के बाद फायर हो जाती है और टिगर को पूरा दबाने पर ऑटोमेटिक फायरिंग शुरू हो जाती है।